
मध्य प्रदेश में आए दिन यात्री बस हादसे का शिकार हो रही है। इसी बीच रविवार को रायसेन में एक यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे दुकान में घुस गई। इस दौरान बस ने एक बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बस एक बाइक सवार को बचाने में हादसे का शिकार हो गई।
बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा
जानकारी मुताबिक, ये हादसा रायसेन शहर के भोपाल रोड बिलखिरिया पर पेट्रोल पंप के पास हुआ है। रविवार दोपहर को पेट्रोल डालाकर बाइक सवार कमल कुमार (45) जैसे ही रोड पर आया, तभी भोपाल की ओर से आ रही दीपक ट्रैवलर्स की बस एमपी 04 पीए 2999 ने बाइक सवार को बचाने की कोशिश की, लेकिन रफ्तार तेज होने के चलते बस चालक ने बस रोड किनारे दुकानों में घुसा दिया।
बस में सवार थे 35 से 40 यात्री
इस दौरान बस की चपेट में बाइक सवार भी आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय बस में करीब 35 से 40 सवारी बैठी हुई थी। गनीमत रही कि बस पलटते-पलटते बच गई, जिससे यात्रियों की जान बच गई। इस घटना में यात्रियों को मामूली चोट लगी है।
ये भी पढ़ें: अनूपपुर से प्रयागराज जा रही बस की ट्रक से भिड़ंत, 2 की मौत; 30 यात्री घायल