रायपुर। मंगलवार की सुबह रायपुर एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, रायपुर से दिल्ली की ओर जाने वाली फ्लाइट आज मंगलवार सुबह करीब 10 बजे रवाना हो रही थी, इसी दौरान एक पक्षी विमान से टकरा गया। पक्षी के विमान की भनक जैसे ही विमान के पायलट को लगी, उन्होंने तुरंत ही विमान को रनवे पर सुरक्षित तरीके से उतार लिया और अपनी सूझबुझ का परिचय देते हुए एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया।
जानकारी मिली है कि एयर इंडिया की फ्लाइट एआईसी469 रायपुर से दिल्ली के लिए निकलने वाली थी। तब सुबह 10 बजे फ्लाइट से पक्षी जाकर टकरा गया। हादसा रनवे नंबर 24 पर हुआ है। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जानकारी यह भी मिली है कि इस फ्लाइट में केंद्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री रेणुका सिंह भी सवार थी।
विमान को सुधारने में जुटी इंजीनियर की टीम
विमान से पक्षी के टकराने के बाद इंजीनियर की टीम जांच में जुट गई कि फ्लाइट को कितना नुकसान पहुंचा है। अब इस फ्लाइट को दोबारा उड़ाया जा सकता है या नहीं, इसकी भी जांच करने में टीम जुटी हुई है।