ताजा खबरराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ : रायपुर में बिजली विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, आसमान में दूर तक दिखा धुएं का गुबार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के रायपुर क्षेत्र के बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय के गोदाम में रखे ट्रांसफार्मरों में शुक्रवार को अचानक तेज धमाका हुआ और भीषण आग लग गई। बिजली विभाग कार्यालय में लगी आग से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ये पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।

आसपास से भी बुलाई गई दमकल गाड़ियां

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोदाम से निकलता धुंआ दूर तक दिखाई दे रहा था। जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के गुढ़ियारी इलाके में शुक्रवार दोपहर खुले में रखे बिजली के उपकरणों, जिसमें ज्यादातर ट्रांसफार्मर हैं में आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए दर्जनों दमकल गाड़ियों को लगाया गया है तथा करीब के उद्योगों से और अधिक दमकल गाड़ियां बुलाई गई हैं।

गोदाम के पास रहने वाले लोगों को हटाया गया

आग और धुएं से बचाव के लिए गोदाम के करीब रहने वाले लोगों को हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि पास में ही एक पावर सबस्टेशन स्थित है जहां से इलाके में बिजली की आपूर्ति की जाती है। कोशिश की जा रही है कि आग को वहां तक पहुंचने से रोका जाए। अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : कर्नाटक की निर्दलीय सांसद सुमलता अंबरीश BJP में हुईं शामिल, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दिलाई सदस्यता

संबंधित खबरें...

Back to top button