भोपालमध्य प्रदेश

MP में 24 घंटों में बारिश और ओले गिरने की संभावना, जनवरी के आखिरी सप्ताह में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मध्यप्रदेश में 24 घंटों में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओले गिर सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, 5 दिन तक शीतलहर का दौर जारी रहेगा। वहीं दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी।

खजुराहो सबसे ठंडा रहा

पिछले 24 घंटे में खजुराहो सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस और दिन का तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

इन जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे

जिले तापमान (डिग्री सेल्सियस)
खजुराहो 4.0
नौगांव 4.7
 रीवा 5.0
उमरिया 5.0
मंडला 6.0
पचमढ़ी 6.2
सीधी 6.6
सतना 6.7
रायसेन 6.8

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस) अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
ग्वालियर 7.5 14.8
जबलपुर 8.2 21.9
भोपाल 9.8 23.5
इंदौर 12.8 25.6

यहां बारिश-ओले गिरने के आसार!

मौसम विभाग के मुताबिक, 21 और 22 जनवरी को भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा और शहडोल संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश और ओले गिर सकते हैं। वहीं 23 जनवरी को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। बता दें कि जनवरी के आखिरी सप्ताह में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

इन जिलों में रहा कोहरा और शीतल दिन

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। वहीं सागर, रीवा, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में कोहरा रहा। वहीं खजुराहो, दतिया, ग्वालियर में तीव्र शीतल दिन दर्ज किया गया है। बता दें कि अगले 24 घंटों में छतरपुर, टीकमगढ़, ग्वालियर, दतिया जिलों में शीतल दिन रहने की संभावना है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button