जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

MP News : ट्रैक की मिट्टी खिसकने से रेल यात्रा प्रभावित, आधा दर्जन ट्रेनों का बदला रूट

कटनी। मध्य प्रदेश में तेज बारिश के कारण के कटनी जिले में रेल ट्रैक पर मिट्टी खिसकने से गुरुवार सुबह से रेल यात्रा प्रभावित हो रही है। कटनी-बीना रेल खंड के सलैया यार्ड में आज सुबह लगभग 5 बजे से डाउन लाइन का रेल परिचालन बंद है।

जनकारी के अनुसार इस क्षेत्र में कल शाम से भारी बारिश होने के कारण रेल ट्रैक की मिट्टी खिसक गई। जिसके चलते रेल परिचालन ऐहतियातन रोका गया है। सूचना मिलते ही रेलवे ने ट्रैक सुधारने का काम शुरू कर दिया। कुछ गाड़ियों को दमोह और कटनी स्टेशन पर रोका भी गया है। वहीं ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं।

ट्रैक सुधारने का काम चल रहा

बता दें कि मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए मलबा डालकर उसमे बोरियां रखी गई। इस बीच कटनी से रेलवे के अधिकारियों के साथ आरपीएफ व जीआरपी की टीम भी मौके पर पहुंच गई। सुधार कार्य के बाद ट्रेनों को निकालने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

सैलया स्टेशन के पास ट्रैक पर भरा पानी

सूत्रों के अनुसार, पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल के कटनी- बीना ट्रैक पर सैलया स्टेशन के पास ट्रैक पर जल भराव होने के कारण कुछ ट्रेनें कैंसिल की गई तो कुछ के रूट डायवर्ट किए गए हैं।

इन ट्रेनों को किया रद्द

  • 29 जून को गाड़ी संख्या 01885 बीना – दमोह एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है। जिसके परिणामस्वरूप 30 जून को भी गाड़ी संख्या 01886 दमोह – बीना एक्सप्रेस रेक के अभाव में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • 29 जून को गाड़ी संख्या 22162 दमोह – भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है। जिसके परिणामस्वरूप 30 जून को भी गाड़ी संख्या 22161 भोपाल – दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस रेक के अभाव में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • 29 जून को गाड़ी संख्या 11602 कटनी – बीना अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • 30 जून को गाड़ी संख्या 11273 इटारसी – प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस रेक के अभाव में अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

इनको किया शॉर्ट टर्मिनेट

29 जून को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11273 इटारसी – प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस ट्रेन को मदन महल स्टेशन से ओरजीनेट किया जाएगा अर्थात ये गाड़ी इटारसी – मदन महल स्टेशन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

इनका बदला रूट

  • 29 जून को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गोरखपुर एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट भुसावल – इटारसी – जबलपुर के बजाय भुसावल – चंदूर बाजार – नारखेर – अमला – छिंदवाड़ा – नैनपुर – कछपुरा – जबलपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जाएगी।
  • 28 जून को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12741 वास्को डी गामा – पटना एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट भुसावल – इटारसी – जबलपुर के बजाय भुसावल – चंदूर बाजार – नारखेर – अमला – छिंदवाड़ा – नैनपुर – कछपुरा – जबलपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जाएगी।
  • 29 जून को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गोरखपुर एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट भुसावल – इटारसी – जबलपुर के बजाय भुसावल – चंदूर बाजार – नारखेर – अमला – छिंदवाड़ा – नैनपुर – कछपुरा – जबलपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जाएगी।
  • 29 जून को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12791 सिकंदराबाद – दानापुर एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट नागपूर – इटारसी – जबलपुर के बजाय बल्लरसाह – गोंदिया – बालाघाट – नैनपुर – कछपुरा – जबलपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जाएगी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button