
नई दिल्ली। बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के घर के बाहर भाजपा सिख प्रकोष्ठ ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि राहुल गांधी ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान सिख समुदाय और देश का अपमान किया है। इस बयान को लेकर भाजपा के नेता खासे नाराज हैं। उन्होंने राहुल गांधी से माफी की मांग की है। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता आरपी सिंह समेत अन्य सिख नेताओं को हिरासत में लिया।
राहुल गांधी के बयान पर भाजपा का तीखा प्रहार
राहुल के बयान पर भाजपा नेता आरपी सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश की धरती पर भारत को बदनाम किया है। राहुल ने सिख समुदाय के बारे में ऐसा बयान दिया, जो पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। उन्होंने चेतावनी दी कि भाजपा इस मामले को कोर्ट तक लेकर जाएगी और राहुल गांधी को इसका जवाब देना होगा।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का जवाब
राहुल के बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राहुल का बयान न केवल भयावह है, बल्कि देश के इतिहास को गलत तरीके से पेश करने की कोशिश है। उन्होंने 1984 के सिख विरोधी दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि अगर सिख समुदाय को कभी असुरक्षा और अस्तित्व के खतरे का सामना करना पड़ा था, तो वह समय था जब राहुल गांधी का परिवार सत्ता में था। पुरी ने कहा- “मैं खुद 60 सालों से पगड़ी पहन रहा हूं और मुझे कभी ऐसा कोई डर महसूस नहीं हुआ।”
राहुल ने ऐसा क्या कहा कि हो गया बवाल
दरअसल, अमेरिकी दौरे पर एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में सिख समुदाय के लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि क्या उन्हें पगड़ी व कड़ा पहनने और गुरुद्वारा जाने की इजाजत दी जाएगी या नहीं। उन्होंने यह भी कहा था कि यह लड़ाई केवल सिखों के लिए नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है। इस बयान के बाद से भाजपा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के बयान पर भड़कीं मायावती, बोलीं- कांग्रेस खत्म कर देना चाहती है आरक्षण