भोपालमध्य प्रदेश

नर्मदापुरम में उल्टी-दस्त से मां-बेटा समेत 3 की मौत, 15 से ज्यादा बीमार, कलेक्टर पहुंचे गांव

नर्मदापुरम जिले में माखननगर विकासखंड के ग्राम बागरातवा में उल्टी-दस्त का प्रकोप फैला हुआ है। इसके चलते दो महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है। गांव में फैली बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य अमले को तैनात कर दिया गया है। दूषित पानी पीने से संक्रमण फैलने की आशंका है।

कलेक्टर पहुंचे गांव, सुनी समस्याएं

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह गुरुवार सुबह बागरातवा गांव पहुंचे। इस दौरान जिपं सीईओ मनोज सरयाम, सीएमएचओ डॉ. दिनेश दहलवार, पीएचई विभाग प्रमुख अधिकारी भी साथ रहे। ग्रामीणों ने कलेक्टर को वर्षा में जलभराव, आवास सहायता आदि समस्याएं बताई। स्वास्थ दल ने गांव का सर्वे किया। गांव के एक मोहल्ले में 15 से ज्यादा लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित मिले। साथ ही ग्रामीणों को क्लोरीन टेबलेट और ओआरएस पाउडर के पैकेट बांटे गए।

दूषित पानी से संक्रमण फैलने की आशंका

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में नलजल योजना की पेयजल सप्लाई का पानी पीने से ग्रामीण बीमार हुए हैं। ट्यूबवेल के पास एक कुआं है और उसमें गंदगी है। गांव में कुछ जगह पाइपलाइन भी फूटी है। सड़क, नाली का गंदा पानी पाइपलाइन में जाता है। स्वास्थ्य विभाग को भी दूषित पानी पीने से संक्रमण फैलने की आशंका है।

मां-बेटे सहित तीन की मौत

गांव के सफाई मोहल्ला में रहने वाले मुन्ना पिता रेवाराम कहार (40), आदिवासी विद्या बाई पति पंचू (45) की मौत हो चुकी। मुन्नालाल की 90 साल की बुजुर्ग मां सुंदरबाई की भी मौत हुई। वे मंगलवार रात को सोई थीं। बुधवार सुबह नहीं उठीं। इन परिवार से मिलने कलेक्टर गांव की संकरी गली और कच्चे रास्ते से होकर निकले। परिजन से बातचीत कर संवेदना व्यक्त की है।

2 से 4 दिन में बढ़े मरीज

उपस्वास्थ्य केंद्र बागरातवा के डॉ. जीएस चौहान ने बताया कि 2-4 दिन से स्वास्थ्य केंद्र पर उल्टी-दस्त के मरीज बढ़े हैं। ये सभी मरीज बागरा गांव के सफाई मोहल्ला से थे। 8 मरीजों की हालत गंभीर होने से उन्हें माखननगर सीएचसी रेफर किया। सामान्य मरीजों को उप स्वास्थ्य केंद्र पर भी भर्ती किया। जीजी बाई, चंदन, राजेंद्र भर्ती हैं। माखननगर स्वास्थ्य केंद्र पर विनीता, शीतल, राजकुमारी उपचार करा रही हैं। बालकिशन, धन्नालाल व दीक्षा की इलाज करवाने के बाद डिसचार्ज हो गए हैं।

पानी का सैंपल लिया गया

गांव में पेयजल सप्लाई होने वाली टंकी, ट्यूबवेल और घरों से पानी का सैंपल लिया। टेस्टिंग के लिए पानी लैब भेजेंगे। नलजल योजना की पाइप लाइन से पूरे गांव में पानी का सप्लाई होता है। उल्टी-दस्त के मरीज केवल एक मोहल्ले से सामने आ रहे। पानी की टेस्टिंग के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

ये भी पढ़ें: दमोह में डायरिया का प्रकोप, दो लोगों की मौत; 35 से ज्यादा बीमार

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button