ताजा खबरराष्ट्रीय

हाय रे महंगाई! सब्जी मंडी पहुंचे राहुल सब्जियों के दाम सुनकर हैरान, सरकार पर उठाए सवाल

नई दिल्ली। देश में महंगाई की मार के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली की सब्जी मंडी पहुंचे और महंगाई के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा। इसका वीडियो राहुल गांधी ने शेयर किया है। सब्जी मंडी में राहुल कुछ महिलाओं से बात करते नजर आए और केंद्र की नीतियों की आलोचना की। कांग्रेस सांसद ने कहा कि आम जनता महंगाई के मार से त्रस्त है।  लहसुन की कीमत 40 रुपए से 400 रुपए पर पहुंच गई है। सब्जियों के दाम ज्यादा होने से रसोई का बजट बुरी तरह से बिगड़ा हुआ है।

मटर के दाम ने सबको हिला दिया: राहुल

सब्जी मंडी पहुंचे राहुल गांधी ने दुकानदार से लहसुन, टमाटर, शलजम आदि के दामों के बारे में पूछा। दुकानदार ने बताया कि अभी लहसुन का दाम 400 रुपए किलो है। इसी पर राहुल ने कहा कि 400 रुपए किलो लहसुन और 120 रुपए किलो मटर ने सभी के बजट को हिला दिया है। लोग क्या खाएंगे और क्या बचाएंगे, यह सोचने वाली बात है। राहुल ने कहा कि लोगों के लिए बचत करना मुश्किल हो गया है। कुछ लोगों के लिए तो रिक्शे के किराए से लेकर खाने का खर्च पूरा करना भी कठिन है। राहुल गांधी ने लोगों से अपील की है कि अगर वे भी महंगाई का असर महसूस कर रहे हैं तो अपने अनुभव शेयर करें।

वीडियो में दिखी महंगाई की झलक

राहुल गांधी ने जो वीडियो शेयर की है उसमें महिलाएं इस बात का जिक्र करती हैं कि उनके घर का बजट अब पूरी तरह से बिगड़ चुका है। वीडियो में महिलाएं यह भी कह रही हैं कि उनका परिवार या तो उधारी लेकर काम चला रहा है, या फिर किसी तरह से अपने खर्चे कम कर रहा है, ताकि घर का गुजारा हो सके। इस वीडियो के माध्यम से राहुल गांधी ने यह दिखाने की कोशिश की है कि महंगाई का असर सीधे तौर पर आम जनता की जिंदगी पर पड़ रहा है, और सरकार को इस पर तुरंत कदम उठाने चाहिए। महिलाओं ने कहा कि वो सरकार से उम्मीद करती हैं कि महंगाई पर काबू पाने के लिए ठोस कदम उठाए, ताकि उनके परिवारों की रोजमर्रा की जिंदगी में सुधार हो सके।

राहुल गांधी ने उठाए सरकार पर सवाल

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “कभी लहसुन 40 रुपए किलो था, अब 400 रुपए किलो हो गया है। यह महंगाई का असर है और सरकार इसे नजरअंदाज कर रही है।” उनका यह बयान केंद्र सरकार पर सीधा हमला था, जिसमें उन्होंने महंगाई को लेकर सरकार के गैर-उत्तरदायी रवैये की आलोचना की। राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि सरकार के पास इस समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है और जनता की परेशानियों पर ध्यान नहीं दे रही है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button