ग्वालियरटेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली की सब्जी मंडी पहुंचे राहुल गांधी, कहा- 400 रुपए किलो बिक रहा लहसुन, जनता महंगाई की मार से हो चुकी है त्रस्त

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। मंगलवार को उन्होंने दिल्ली की एक सब्जी मंडी का दौरा किया और वहां के हालात को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। राहुल ने जनता से बातचीत के जरिए महंगाई की वजह से आम लोगों की परेशानियों को उजागर किया।

सब्जी मंडी में जनता की समस्याएं सुनी

दिल्ली की सब्जी मंडी में राहुल गांधी ने महिलाओं और ग्राहकों से बातचीत की। उन्होंने लहसुन, मटर, मशरूम और अन्य सब्जियों के बढ़ते दामों पर चर्चा की। राहुल ने कहा, “लहसुन की कीमत 40 रुपए से 400 रुपए पहुंच गई है। मटर 120 रुपए किलो हो गया है। महंगाई ने आम आदमी के बजट को बर्बाद कर दिया है। लोग सोचने पर मजबूर हैं कि क्या खाएं और क्या बचाएं।”

महिला ने महंगाई के दर्द को किया बयां

राहुल गांधी ने बताया कि बाजार में खड़ी एक महिला ने उनसे कहा, “सोना सस्ता हो गया है, लेकिन लहसुन महंगा है।” इस पर राहुल ने चिंता जताते हुए कहा कि लोगों को अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए छोटे-छोटे खर्चों पर समझौता करना पड़ रहा है।

कुंभकरण की नींद सो रही है सरकार- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई से जनता परेशान है, लेकिन सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां आम लोगों के खिलाफ हैं। गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों का जीवन बेहद कठिन हो गया है।

इससे पहले भी ऐसे दौरे कर चुके हैं राहुल गांधी

यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने इस तरह का सामाजिक प्रयोग कर जनता का हाल जाना हो। इससे पहले भी वो इस तरह की पहल कर चुके हैं। 26 जुलाई को सुल्तानपुर कोर्ट से लौटते समय राहुल गांधी ने एक मोची की दुकान पर रुक कर उनकी समस्याएं सुनीं और चप्पल की सिलाई भी की। राहुल ने उनसे जूते बनाने की प्रक्रिया के बारे में भी सवाल किए और जीवनयापन संबंधी सवाल भी किया था।

4 जुलाई को दिल्ली के गुरु तेगबहादुर नगर में राहुल ने मजदूरों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को समझा। उन्होंने कहा कि मजदूर भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और उनका जीवन आसान बनाना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। 23 मई 2023 को राहुल गांधी ने अंबाला से चंडीगढ़ तक 50 किलोमीटर का सफर ट्रक में तय किया। इस दौरान उन्होंने ट्रक ड्राइवरों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की।

वहीं, 26 जून 2023 को राहुल ने दिल्ली के करोल बाग में एक गैरेज में पहुंचकर मैकेनिक्स के साथ बाइक रिपेयरिंग का काम सीखा। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें साझा कीं और मैकेनिक्स के कठिन परिश्रम की सराहना की।

ये भी पढ़ें- परिवहन विभाग पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप : क्या गोविंद सिंह राजपूत के परिवहन मंत्री बनते ही शुरू हुई सौरभ शर्मा की बल्ले-बल्ले !

संबंधित खबरें...

Back to top button