
जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से चुनाव होने हैं। इसी सिलसिले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 21 अगस्त को जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे। इस दौरान राहुल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और वहां का हाल जाना। इसके बाद उन्होंने कुछ छात्राओं से मुलाकात की। जिसमें से एक छात्रा ने उनकी शादी को लेकर सवाल किया। इस पर राहुल गांधी का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो को राहुल गांधी ने X पर पोस्ट किया।
लगभग 11 मिनट के इस विडियो में छात्राओं ने उनसे अन्य मुद्दों पर भी सवाल किया, जिसका उन्होंने जवाब दिया। शादी की बात पर उन्होंने कहा कि पिछले 20-30 सालों में, मैं शादी के प्रेशर से बाहर आ चुका हूं।
शादी की योजना नहीं… होती है तो ठीक
छात्रा ने सवाल किया, ‘क्या आप शादी के बारे में सोच रहें हैं!’ इस पर राहुल ने कहा- ‘शादी को लेकर फिलहाल मेरी कोई प्लानिंग नहीं है। मैं अब इसे लेकर दबाव भी महसूस नहीं करता। अगर शादी होती है तो ठीक है। हां, कुछ साल पहले तक इसका मुझ पर अधिक दबाव था।’
इसके अलावा छात्राओं ने राहुल गांधी से अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। कश्मीर की परिस्थितियों, मौजूदा एजुकेशन सिस्टम, पढ़ाई में आने वाली बाधा, लड़कियों की शादी के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में भी छात्राओं ने सवाल किए।
एक साल में तीसरी बार राहुल की शादी की बात
राहुल गांधी अपनी शादी को लेकर पहली बार चर्चा में नहीं आए हैं। पिछले एक साल के अंदर ही यह तीसरा मौका है, जब वो शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले साल जून में INDIA ब्लॉक की एक मीटिंग में लालू यादव ने राहुल गांधी को शादी करने का मशवरा दिया था। उन्होंने मजाक करते हुए कहा था कि आपकी मम्मी कहती हैं कि राहुल हमारी बात नहीं मानता, अब आप लोग ही उसकी शादी करवाइए। इस पर राहुल ने कहा था कि आपने कह दिया तो समझो मेरी शादी हो गई।
इसके बाद इस साल हुए लोकसभा चुनाव में जब वो रायबरेली में बहन प्रियंका का चुनाव प्रचार कर रहे थे, तब एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान एक लड़की ने शादी को लेकर सवाल पूछा था। इस पर प्रियंका ने चुटकी लेते हुए जवाब देने को कहा था। तब राहुल ने कहा था कि जल्द ही शादी कर लूंगा।
नरेंद्र मोदी के सवाल पर राहुल का जवाब
इसी सिलसिले में जब उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसी की बात नहीं सुनते, उनके साथ यही मेरी समस्या है। उन्होंने आगे कहा- उनको हर उस व्यक्ति से समस्या है, जो सिर्फ खुद को ही सही समझता है और किसी दूसरे की राय को कभी नहीं मानता।