शिक्षा और करियर

NEET UG 2021: मेडिकल एंट्रेस एग्जाम आज, 202 शहरों के 3800 सेंटर पर सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा

नई दिल्ली। देश के 202 शहरों के करीब 3 हजार 800 सेंटर पर आज (12 सितंबर ) राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, स्नातक (NEET UG 2021) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में करीब 16 लाख कैंडिडेट शामिल होंगे। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। कोरोना के चलते एनटीए ने इस बार एग्जाम सेंटर की संख्या में बढ़ोत्तरी की है। इस बार दुबई और कुवैत सिटी में रहने वाले स्टूडेंट के लाभ के लिए वहां भी परीक्षा आयोजित की जाएगी। एनटीए ने परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट के लिए ड्रेस कोड जारी किया है। इसके अलावा स्टूडेंट से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की है।

स्टूडेंट इन बातों का रखें ध्यान

एग्जाम सेंटर पर प्रवेश पत्र जरूर लेकर जाएं। एडमिट कार्ड एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट है। अगर कोई भी स्टूडेंट इसे ले जाना भूल जाता है, तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा स्टूडेंट एग्जाम सेंटर पर समय से पहले ही पहुंचें। सेंटर पर जांच में कई बार काफी समय लग जाता है।

पेपर पैटर्न

NEET UG 2021 का पेपर दो सेक्शन में विभाजित होगा। प्रत्येक सब्जेक्ट में दो पार्ट होंगे। सेक्शन ए में 35 प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि सेक्शन बी में 15 प्रश्न होंगे। इन 15 प्रश्नों में से, उम्मीदवार किसी भी 10 प्रश्नों को हल करने का विकल्प चुन सकते हैं। उन्हें निम्नलिखित विषयों का प्रयास करना है – भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और प्राणीशास्त्र। यह एक पेन-पेपर आधारित परीक्षा होगी और उत्तरों को चिह्नित करने के लिए ओएमआर शीट दी जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button