ताजा खबरराष्ट्रीय

राहुल गांधी सरकारी बंगला खाली करने को राजी, लोकसभा सचिवालय के नोटिस का दिया जवाब

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय के नोटिस का मंगलवार को जवाब दिया। यह नोटिस उन्हें बंगला खाली करने को लेकर दिया गया था। राहुल ने अपने जवाब में कहा है कि मैं इस नोटिस का पालन करूंगा। इस बीच, कांग्रेस सांसदों ने राहुल गांधी को अपमानित करने का आरोप लगाया है।

पिछले हफ्ते संसद से अयोग्य घोषित हुए

बता दें कि आपराधिक मानहानि के एक मामले में पिछले हफ्ते राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने दोषी करार दिया था। उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई थी, जिसकी वजह से वह लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिए गए थे। अयोग्यता का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद  लोकसभा सचिवालय ने सोमवार 27 मार्च को उन्हें नोटिस भेजकर 22 अप्रैल तक सरकारी बंगला खाली करने को कहा था।

राहुल बोले- विवरण का पालन करेंगे

राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय को पत्र लिखकर कहा- 12 तुगलक लेन पर मेरे आवास को निरस्त करने के संबंध में 27 मार्च, 2023 के आपके पत्र के लिए शुक्रिया। पिछले 4 कार्यकाल से लोकसभा सदस्य होने के नाते, यह जनता का जनादेश है, जिसके लिए मैं यहां बिताये समय की सुखद स्मृतियों का ऋणी हूं। नोटिस भेजने वाली लोकसभा सचिवालय की एमएस शाखा को लिखे पत्र में राहुल ने कहा कि अपने अधिकारों को सुरक्षित रखते हुए वह सचिवालय के पत्र में दिए गए विवरण का पालन करेंगे। लोकसभा की आवास समिति के निर्णय के बाद सचिवालय ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस भेजा जो 2005 से 12, तुगलक लेन स्थित बंगले में रह रहे हैं।

राहुल के लिए मैं घर छोड़ दूंगा : खड़गे

इधर, लोकसभा सचिवालय के इस नोटिस को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा-  मैं पूर्व पार्टी अध्यक्ष को ‘धमकाने, डराने और अपमानित करने’ के सरकार के रवैये की निंदा करता हूं। राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर उनके साथ रह सकते हैं। खड़गे ने कहा कि मैं खुद राहुल के लिए अपना घर खाली कर सकता हूं। खड़गे ने संसद के लिए निकलने से पहले अपने आवास पर कहा-  वे उन्हें (राहुल गांधी) कमजोर करने के लिए सबकुछ करेंगे। वह अपनी मां के साथ रह सकते हैं या वह मेरे साथ रह सकते हैं, मैं उनके लिए (घर) खाली कर सकता हूं। मैं सरकार के धमकाने, डराने तथा अपमानित करने के इस रवैये की निंदा करता हूं।

यह भी पढ़ें संसद में विपक्ष का ब्लैक प्रोटेस्ट : काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे विपक्षी नेता, राहुल गांधी की सांसदी जाने पर संग्राम

संबंधित खबरें...

Back to top button