
इंदौर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराते का वीडियो और फोटो डालने के मामले में क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। वहीं आरोपी के पास से पुलिस ने 32 बोर की एक पिस्टल और जिंदा राउंड भी बरामद किए हैं। जबकि, आरोपी पर पूर्व में शराब बेचने के दो मामले दर्ज हैं।
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने दी सूचना
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि इंदौर में पुलिस कमिश्नर के द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है। जिसके माध्यम से सोशल मीडिया पर पोस्ट होने वाले अनैतिक कंटेंट की निगरानी की जाती है। इसी क्रम में सेल के द्वारा क्राइम ब्रांच को सूचना दी गई थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के रानीपुरा इलाके का रहने वाले आरोपी के द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिस्टल लहराते हुए फोटो और वीडियो अपलोड किए गए हैं। देखेें वीडियो…
इंदौर : सोशल मीडिया पर #पिस्टल लहराते वीडियो और फोटो डालना #आरोपी को पड़ा भारी, #क्राइम_ब्रांच ने आरोपी को लिया हिरासत में, देखें VIDEO || #IndorePolice #Pistol #viralvideo #CrimeBranch #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Kkcw4ILC81
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 29, 2023
आरोपी को लिया हिरासत में
सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच ने कोतवाली थाना पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी के पास से 32 बोर की पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अक्सर युवा शो ऑफ करने या फिर हथियारों की खरीदी बिक्री के उद्देश्य से इस तरह की पोस्ट डालते हैं, जिन पर सतत निगरानी रखी जा रही है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : किसान के घर चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 20 मिनिट में दिया था वारदात को अंजाम; 5 लाख की हुई थी चोरी