
जबलपुर. प्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव ने हाईकोर्ट जज नियुक्त होने की अधिसूचना जारी होने के उपरांत गुरुवार को महाधिवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं श्री कौरव 8 अक्टूबर को मप्र हाईकोर्ट के जज के रूप में शपथ लेंगे। इसे लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
जबलपुर से है पुराना नाता
उल्लेखनीय है कि गाडरवारा के डोंगरगांव में 4 अक्टूबर 1976 को जन्में श्री कौरव ने 2001 में जबलपुर के एनईएस कॉलेज से एलएलबी की। इसके बाद वर्ष 2006 में स्वतंत्र रूप से वकालत करने लगे। इसके बाद वर्ष 2009 में वह उपमहाधिवक्ता नियुक्त हुए और 2012 में अतिरिक्त महाधिवक्ता बने। इसके बाद वर्ष 2013 में वरिष्ठ अधिवक्ता बने व 6 जून 2017 को महाधिवक्ता नियुक्त हुए। वे कांग्रेस की सरकार गिरते भाजपा शासन काल में पुन: श्री कौरव महाधिवक्ता पद पर नियुक्त हुए थे। इसके बाद सुको कॉलेजियम की अनुशंसा व राष्ट्रपति की मुहर के बाद भारत सरकार ने उन्हें मप्र हाईकोर्ट जज नियुक्त करने संबंधी अधिसूचना जारी की। हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक में चीफ जस्टिस मो. रफीक शुक्रवार को श्री कौरव को हाईकोर्ट जज के पद की शपथ दिलाएंगे।
अगला महाधिवक्ता कौन?
श्री कौरव के हाईकोर्ट जज बनने के बाद रिक्त हुए महाधिवक्ता पद को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया कि अब प्रदेश का अगला महाधिवक्ता कौन होगा। इसे लेकर अपने स्तर पर कई दावेदारों ने ऐड़ी-चोटी का जोर लगाना भी शुरू कर दिया है। जल्द ही प्रदेश में नए महाधिवक्ता की नियुक्ति होगी।