जबलपुरमध्य प्रदेश

पुरुषेन्द्र कौरव बने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए जज, चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने दिलाई शपथ

जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में महाधिवक्ता रहे पुरुषेन्द्र कौरव ने हाईकोर्ट के जज के रूप में शपथ ली। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने नए न्यायाधीश को शपथ दिलवाई। जबलपुर हाईकोर्ट में महाधिवक्ता रहे पुरुषेन्द्र कौरव ने गुरुवार को पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उन्हें न्यायाधीश का पदभार दिया गया है। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक में आयोजित किया गया। इस दौरान हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर, खंडपीठ इंदौर व ग्वालियर के सभी न्यायाधीश, स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जबलपुर, इंदौर व ग्वालियर के अध्यक्ष, अतिरिक्त महाधिवक्ता, असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल, हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सीनियर काउंसिल के नव नियुक्त न्यायाधीश भी वर्चुअल शपथ ग्रहण में शामिल हुए।

कई नामों की हो रही चर्चा

खबरों के मुताबिक अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्पेंद्र यादव को ही महाधिवक्ता पद का प्रभार दिया जाना अभी तय माना जा रहा है। पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता प्रशांत सिंह और नमन नागरथ के अलावा इंदौर के पीयूष माथुर और ग्वालियर के एसपीएस रघुवंशी के नामों की भी चर्चाएं चल रही हैं। पुरुषेन्द्र कौरव दो बार मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता रहे हैं।

कांग्रेस सरकार में पद से हटे

गाडरवारा के डोंगरगांव में 4 अक्टूबर 1976 को जन्मे कौरव ने 2001 में जबलपुर के एनईएस कॉलेज से एलएलबी की और 2006 में वकालत करने लगे। वर्ष 2009 में उपमहाधिवक्ता और 2012 में अतिरिक्त महाधिवक्ता बने। वर्ष 2013 में वरिष्ठ अधिवक्ता व 6 जून 2017 को महाधिवक्ता नियुक्त हुए। कांग्रेस की सरकार में पद से हटे और भाजपा सरकार बनने ही कौरव महाधिवक्ता पद पर नियुक्त हुए।

संबंधित खबरें...

Back to top button