देश में एक तरफ जहां कोरोना के आंकड़ों में कमी देखी गई है, वहीं दूसरी ओर मौतों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2 लाख 9 हजार 918 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही 959 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। बता दें कि 2 लाख 62 हजार 628 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।
ये राज्य सबसे ज्यादा संक्रमित
भारत में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित राज्यों की बात करें, तो केरल में सबसे ज्यादा 51,570 केस मिले हैं। वहीं कर्नाटक में 28,264, महाराष्ट्र में 22,444, तमिलनाडु में 22,238, आंध्र प्रदेश में 10,310 मामले सामने आए हैं।
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा घटा
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना केस लगातार कम हो रहे हैं। सोमवार को 2.09 लाख केस सामने आए। वहीं इससे पहले रविवार को 2.34 लाख मामले सामने आए थे।
रिकवरी रेट बढ़ा
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,62,628 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक 3,89,76,122 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 94.37% हो गया है। कोरोना एक्टिव केस घटकर 18,31,268 हो गए हैं। फिलहाल एक्टिव केस 53,669 कम हुए हैं।