
उज्जैन। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत सिंह दोसांझ मंगलवार को उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और भस्म आरती में शामिल हुए। इस दौरान दिलजीत ने करीब दो घंटे नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया और बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया। इंदौर में हुए उनके कॉन्सर्ट के दौरान हंगामे के मद्देनजर दिलजीत कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर पहुंचे।
मंदिर समिति और प्रशासक ने किया सम्मान
दिलजीत ने पुजारी के माध्यम से भगवान महाकाल को जल अर्पित किया और भस्म आरती में ध्यानमग्न होकर हिस्सा लिया। आरती के बाद उन्होंने देहरी से भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने दिलजीत का भगवान महाकाल का चित्र और लड्डू प्रसादी देकर सम्मान किया। इस मौके पर दिलजीत ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा, “महाकाल ही सब कुछ हैं, बस मेरे पास और शब्द नहीं कुछ कहने को।”

फैंस की भीड़ ने ली सेल्फी
दिलजीत को मंदिर में देखकर उनके फैंस की भीड़ जुट गई। सभी उनसे सेल्फी लेने के लिए उत्सुक थे। फैंस की बढ़ती भीड़ को देखते हुए महाकाल मंदिर समिति के सुरक्षाकर्मियों और दिलजीत के निजी गार्ड्स ने उन्हें ज्यादा देर रुकने नहीं दिया। दिलजीत को ई-कार्ट के जरिए मंदिर परिसर से रवाना किया गया।
इंदौर के कॉन्सर्ट में बाबा महाकाल का लिया था नाम
गौरतलब है कि रविवार को इंदौर में दिलजीत दोसांझ ने एक लाइव कॉन्सर्ट किया था। उन्होंने अपने शो की शुरुआत ‘जय महाकाल’ के उद्घोष से की थी, जिसने वहां मौजूद श्रोताओं का दिल जीत लिया। हालांकि, उनके इस कार्यक्रम का बजरंग दल ने विरोध किया था। कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत ने इंदौर के प्रसिद्ध ’56 दुकान’ पहुंचे और वहां इंदौरी पोहे का स्वाद भी लिया था।
ये भी पढ़ें- इंदौर : 56 दुकान पर दिलजीत दोसांझ ने उठाया पोहे-जलेबी का लुत्फ, शाम को कॉन्सर्ट, बजरंग दल का विरोध