राष्ट्रीय

Mohali Blast: पंजाब पुलिस पर रॉकेट अटैक में बड़ा खुलासा, हमलावरों का मददगार फरीदकोट से गिरफ्तार

पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हुए हमले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने फरीदकोट के रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इसका नाम निशान सिंह बताया जा रहा है। इसका गांव भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक है। कहा जा रहा है कि इसी ने हमलावरों की मदद की थी और उन्हें लॉजिस्टिक प्रोवाइड करवाया था।

पाकिस्तान कनेक्शन आया सामने

पुलिस अब निशान सिंह से पूछताछ कर रही है। इस मामले में अब पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आ रहा है। पाकिस्तान में बैठे कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा को इस अटैक के पीछे माना जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि, रिंदा ने ही ड्रोन के जरिए यह रॉकेट लांचर पंजाब भिजवाया। पुलिस अब निशान सिंह से रिंदा से संपर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।

पुलिस को मिले अहम सुराग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने इस मामले में फतेहगढ़, अंबाला और तरनतारन से 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं। इसके साथ ही पुलिस ने हमले में इस्तेमाल किया गया रशियन रॉकेट लांचर बरामद कर लिया है, जिससे रॉकेट चलित ग्रेनेड (आरपीजी) को दागा गया था। इस हमले के पीछे पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस रिकॉर्ड और नेटवर्क को तबाह करने की साजिश थी। कहा जा रहा है कि, पुलिस को कई लीड मिली हैं, जिनके आधार पर जल्द ही इस केस को सुलझा दिया जाएगा।

पंजाब DGP वीके भावरा ने आशंका जाहिर की है कि हमले के लिए ट्राइ नाइट्रो टाल्यून (TNT) का इस्तेमाल हो सकता है, यानी पूरी इमारत को उड़ाने की साजिश थी। आमतौर पर श्रीनगर में आतंकी हमले के दौरान इसका इस्तेमाल होता रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक मोहाली में दागा रॉकेट ग्रेनेड अमेरिका ने अफगानिस्तान और फिर तालिबान ने पाकिस्तान को बेचे थे।

अंबाला की ओर भागे हमलावर

पुलिस ने जांच के दौरान आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले। इसके आधार पर मालूम हुआ है कि, रॉकेट अटैक के बाद यह कार डेराबस्सी गई। वहां से दप्पर टोल प्लाजा से गुजरी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर एयरपोर्ट रोड से वाया डेराबस्सी होते हुए अंबाला की ओर जाते दिखे हैं। पुलिस ने एक संदिग्ध को उस एरिया से पकड़ा है, फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Rajasthan: युवक की हत्या के बाद भीलवाड़ा में तनाव, इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद; बीजेपी-हिंदू संगठनों ने बुलाया बंद

सीएम ने बुलाई पुलिस अफसरों व खुफिया विंग की बैठक

खुफिया मुख्यालय पर हुए हमले को गंभीरता से लेते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डीजीपी को पूरी घटना की गहराई से जांच करने के निर्देश दिए हैं। मीटिंग में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए. वेनू प्रसाद, डीजीपी वीके भावरा, एडीजीपी (आंतरिक सुरक्षा) आरएन ढोके और एडीजीपी (इंटेलिजेंस) एसएस श्रीवास्तव भी शामिल थे। बता दें कि, पंजाब की CM भगवंत मान सरकार ने हाल ही में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स बनाकर गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button