
खंडवा। शहर में पंजाब के आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता एवं राज्यमंत्री पर हमला किया गया। बुधवार देर रात चार युवकों ने उन हमला कर मारपीट की और कार में तोड़फोड़ कर बैग चुराकर ले गए। आप नेता नवदीप सिंह जिंदा ने गुरुवार सुबह शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
प्रदेश में बीजेपी की स्थिति खराब है : राज्यमंत्री
नवदीप सिंह जिंदा पंजाब सरकार में शुगरफेड के चेयरमैन और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हैं। इस मामले को लेकर उनका का कहना है, एक सोची समझी साजिश के तहत उनपर हमले कि योजना बनाई गई है। उनका कहना है कि प्रदेश में बीजेपी सरकार की स्थिति खराब है। इसी घबराहट की वजह से उन पर यह हमला हुआ है। इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए।
पार्टी की कार्य योजना के लिए आए खंडवा
दरअसल, मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आप पार्टी की कार्य योजना बनाने के लिए पार्टी ने पंजाब से शुगर फेडर चेयरमैन अधिवक्ता एवं राज्यमंत्री नवदीप सिंह जिंदा खंडवा भेजा गया। बताया जा रहा है कि वे पिछले एक सप्ताह से खंडवा में सिनेमा चौक स्थित एक होटल में ठहरे हुए हैं। राज्यमंत्री का कहना है कि करीब चार दिनों से कुछ युवक उनकी रेकी कर रहे थे। इतना ही नहीं उनके गनमैन के साथ भी युवक बेवजह विवाद कर रहे थे।
कार के फोड़ कांच और बैग लेकर भागे
राज्यमंत्री ने कहा कि बुधवार रात में जब वे कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर वापस होटल आए। होटल के बाहर टहल रहे थे, तभी युवकों ने उन पर हमला कर दिया। युवकों को लगा कि मैं कार के अंदर बैठा हुआ हूं। उन्होंने पत्थर और बेसबॉल के डंडे से मेरी कार के कांच फोड़ दिए। इसके बाद कार में रखा बैग लेकर भाग गए। बैग में कपड़ों के अलावा पार्टी के दस्तावेज भी थे, जो कि आरोपी ले गए हैं।