इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

राजकीय पर्व और सांस्कृति उत्सव माना जाएगा भगोरिया पर्व, अलीराजपुर में शिवराज ने की घोषणा

आलीराजपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने सोमवार को कहा कि भगोरिया को राजकीय और सांस्कृति पर्व माना जाएगा। सीएम मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर भगोरिया उत्सव में भाग लेने पहुंचे थे।

उन्होंने खुली जीप में बैठकर भगोरिया हाट में भ्रमण किया और आदिवासी जनता के बीच जाकर उनका अभिवादन भी स्वीकार किया। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और बेटियों का पूजन किया। शिवराज ने कहा कि फाल्गुल का महीना है, होली का त्योहार आने वाला है। हमारे आदिवासी नौजवान मांदल की थाप पर खुशियां मना रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने भगोरिया को राजकीय और सांस्कृतिक पर्व माने जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इन पर्वों के इंतजाम के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी, जिससे जनता को परेशानी नहीं हो।

किसान-जनता के लिए कई घोषणाएं

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बताया कि हम यहां के लिए नर्मदा का जल सोंडवा के पास से लिफ्ट कर ला रहे हैं। पाइप के माध्यम से खेतों में सिंचाई के लिए पानी ले जाने का काम हमने पहले ही शुरू कर दिया है। इस साल खेतों तक पानी पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सारी व्यवस्थाएं बेहतर हो रही हैं, ऐसे में फसल पैदा करने में हम पंजाब को पीछे छोड़ देंगे। सोंडवा के 106 गांवों में भी नर्मदा का पानी लाने के लिए सर्वे करवाया जाएगा। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सीएम की पत्नी साधना सिंह, वन विकास निगम के अध्यक्ष माधौसिंह डाबर, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष नागरसिंह चौहान, सांसद गुमानसिंह डामौर सहित बडी संख्या में भाजपा नेता और अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button