गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Redmi 10 Prime और Redmi TWS ईयरबड्स भारत में आज होंगे लॉन्च, जानें संभाविचत कीमत और स्पेसिफिकेशंस

नई दिल्ली। Redmi 10 Prime स्मार्टफोन आज भारत में नए Redmi ब्रांडेड ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स के साथ लॉन्च होने जा रहा है। लॉन्च से पहले चीनी टेक कंपनी ने स्मार्टफोन और ईयरबड्स से जुड़े कुछ खुलासे किए हैं। Xiaomi का लॉन्च इवेंट कंपनी के यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। कंपनी ने लॉन्च से पहले जानकारी दी कि रेडमी 10 प्राइम स्मार्टफोन 6,000 एमएएच बैटरी क्षमता से लैस होगा और इसमें रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। इसके अलावा Redmi ईयरबड्स को लेकर कहा गया है कि इसकी बैटरी 30 घंटे का बैकअप देगी।

लाइवस्ट्रीम डिटेल्स

भारत में आज दोपहर 12 बजे Redmi 10 Prime और Redmi ईयरबड्स लॉन्च किए जाएंगे। वर्चुअल इवेंट को Redmi India YouTube चैनल के माध्यम से लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।

Redmi 10 Prime की संभावित कीमत

Redmi 10 Prime के Redmi 10 का रीब्रांडेड वेरिएंट होने की उम्मीद है। जिसे अगस्त के मध्य में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था। इस फोन के 6GB + 128GB वैरिएंट को ग्लोबल मार्केट में लगभग 16,600 रुपए में पेश किया गया था। वहीं 4GB + 64GB वैरिएंट को लगभग 13,300 रुपए में पेश किया गया था।

Redmi 10 Prime के संभावित स्पेसिफिकेशंस

कंपनी ने अभी तक Redmi 10 Prime के कुछ फीचर्स की पुष्टि की है। इनमें 6,000mAh की बैटरी शामिल है, जो कि Redmi 10 से इस फोन को अलग बनाती है क्योंकि उस स्मार्टफोन में 5,000mAh की छोटी बैटरी थी। Xiaomi द्वारा पुष्टि की गई कि Redmi 10 Prime में MediaTek Helio G88 SoC प्रोसेसर होगा।

अगर Redmi 10 Prime के बाकी सभी फीचर्स Redmi 10 के जैसे ही रहते हैं, तो उम्मीद कर सकते हैं कि इस फोन में भी 6.5-इंच का फुल-HD 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, MIUI 12.5 (Android 11 पर आधारित), 6GB तक रैम, 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज, एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप (50-मेगापिक्सल, 8-मेगापिक्सल, 2-मेगापिक्सल, 2-मेगापिक्सल), 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 9W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग मिलेगा।

Redmi ईयरबड्स की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi आज लॉन्च इवेंट में Redmi ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को भी लॉन्च करेगा। कंपनी ने पिछले हफ्ते TWS ईयरबड्स को टीज किया था। Redmi ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में एक क्वालकॉम चिपसेट है। TWS ईयरबड्स को ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी स्पोर्ट के अलावा डुअल ड्राइवर्स के लिए भी टीज किया गया था। ये बड्स स्प्लैश / स्वेटप्रूफ डिजाइन और टच कंट्रोल के साथ आएंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button