ताजा खबरराष्ट्रीय

पुणे-नासिक हाईवे पर दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार ने वैन ने 17 महिलाओं को रौंदा, 4 की मौके पर मौत

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे-नासिक हाईवे पर सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार वैन ने 17 महिलाओं को कुचल दिया। इस हादसे में 4 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 13 महिलाओं गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद से वैन चालक मौके से फरार हो गया।

सड़क पार करते समय हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, सभी महिलाएं रसोइया का काम करती हैं। वह पुणे से खाना बनाने के लिए खेड़ तालुका के शिरोली स्थित मंगल कार्यालय जा रही थीं। सभी महिलाएं देर रात अपना काम खत्म कर वापस लौट रहीं थी। वह पुणे की बस से खरपुड़ी फाटा पर उतरीं और सड़क पार करते समय अचानक से तेज रफ्तार वैन ने सभी महिलाओं को टक्कर मार दी। महिलाओं को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक सड़क के डिवाइडर को तोड़कर वैन लेकर फरार हो गया।

ये भी पढ़ें- Pulwama Attack : आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दी थी बड़ी चोट, 42 जवान हुए थे शहीद

मामले की जांच में जुटी पुलिस

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल महिलाओं को निजी व चंडौली के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस फरार वैन चालक की तलाश में जुट गई है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button