ताजा खबरराष्ट्रीय

पुणे में दर्दनाक हादसा : तीन साल की बच्ची के ऊपर गिर गया लोहे का गेट, मौके पर मौत

पुणे। बोपखेल इलाके से एक भयावह घटना सामने आई है। पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ में कुछ बच्चे खेल रहे थे। तभी एक बच्चे ने लोहे के भारी भरकम गेट को बंद करने की कोशिश तो वह दूसरे मासूम के ऊपर गिर गया। जिसमें दबने से तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

दोस्तों के साथ खेल रही थी बच्ची

जानकारी के मुताबिक, ये घटना 31 जुलाई को पिंपरी-चिंचावड़ के बोपखेल इलाके में हुई। दोपहर के समय तीन साल की बच्ची गिरिजा शिंदे अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी। गली में बच्चे खेल रहे थे। एक बच्चे ने सोसाइटी के स्लाडिंग गेट को झटके-झटके देकर बंद करने की कोशिश की, तभी वह अचनाक से पास में खड़ी बच्ची पर गिर गया। हादसे के समय पर गली में चार से पांच बच्चे मौजूद थे, लेकिन बड़ा वहां पर मौजूद नहीं था। उसके साथ मौजूद दूसरी बच्ची ने दौड़कर सूचना दी। तब लोग मदद को दौड़े लेकिन इस दर्दनाक हादसे में बच्ची की मौत हो गई।

https://x.com/psamachar1/status/1819006886210830588

दूसरी बच्ची बाल-बाल बची

गनीमत रही कि दूसरी बच्ची इस भयावह हादसे की चपेट में नहीं आई। पुणे पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

ये भी पढ़ें- हवाई सफर में लड़ बैठे पति-पत्नी… करने लगे मारपीट तो करानी पड़ी फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, जानें पूरा मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button