
तिरुमला। आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन करने वाले एक परिवार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पुणे का एक परिवार 23 अगस्त को 25 किलो सोना पहनकर मंदिर दर्शन के लिए पहुंचा। वीडियो में सभी सोने के गहने पहने दिख रहे हैं। इनकी सुरक्षा में एक पुलिसकर्मी और दो बॉडीगार्ड भी मौजूद थे।
कौन है वीडियो में दिख रही महिला और बच्चा
पुणे के गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर सनी नानासाहेब वाघचौरे और संजय गुजर ने सुबह तिरुपति बालाजी मंदिर में अपने परिवार समेत पूजा अर्चना की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान परिवार 25 किलो सोने से लदा हुआ था। दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं और पुणे के रहने वाले हैं। दोनों के गले गहनों से गले भरे हुए हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि उन दोनों ने महिला से ज्यादा गहने पहन रखे हैं। वीडियो में दिख रही महिला और बच्चा सनी की पत्नी और बेटा है। परिवार को मंदिर परिसर में सोने के आभूषण पहने और चश्मा लगाए हाथ जोड़े देखा जा सकता है।
यूजर्स बोले- दिखाना क्या चाहते हैं
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इन पैसों से इन लोगों ने कितने स्कूल और कॉलेज खुलवाए। एक अन्य ने लिखे- भगवान के सामने दिखावा करने की क्या जरूरत है। वहीं एक और यूजर ने लिखा- भगवान के मंदिर में इस तरह से सोना पहनकर आना, दिखाना क्या चाहते हैं आप।
क्या करते हैं दोनों
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेशे से दोनों फिल्म फाइनेंसर और प्रोड्यूसर हैं। वहीं, सनी आमतौर पर 7 से 8 किलो और संजय 4 से 5 किलो सोना पहनते हैं। पुणे की यह जोड़ी अक्सर सोने के जूते, हीरे जड़ी घड़ी, सोने से सजे मोबाइल और सोने की परतों वाली कार में घूमते नजर आ जाती है। उन्हें मंहगी कारों का भी शौक है। दोनों बिग बॉस 16 का हिस्सा भी रह चुके हैं। बतौर वाइल्ड कार्ड इंट्री वे शो में शामिल हुए थे। वे कपिल शर्मा शो में भी नजर आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें- The Mummy Returns : 3500 साल पुरानी ममी का चौंकाने वाला रहस्य