
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साइबर क्राइम के संबंध में बड़ी बैठक बुलाई। इस दौरान बैठक में डीजीपी सुधीर सक्सेना, पीएस गृह राजेश राजौरा, एडीजी ईंट आदर्श कटियार, भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी, ओएसडी मुख्यमंत्री अंशुमन सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। भोपाल पुलिस कमिश्नर ने विगत दिनों हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में एक परिवार द्वारा आत्महत्या किए जाने की जानकारी से सीएम को अवगत कराया।
अवेयरनेस कैंपेन चलाया जाएगा : CM
बैठक में सीएम शिवराज ने लोन एप सहित साइबर क्राइम के कई मुद्दों पर चर्चा की। सीएम ने बताया कि बैंक के अलावा अधिकतर लोन एप का आरबीआई से कोई अधिकृत नहीं है। इस तरह के ज्यादातर बैंक एप विदेश से संचालित होते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश हुए कहा कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अवेयरनेस कैंपेन चलाया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और सोशल मीडिया पर यह कैंपेन चलाया जाएगा।
सीएम ने अधिकारियों से कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए रणनीति बनाएं, उन्हें पकड़ने के लिए अभियान चलाएं, जो लोग ऐसे मामलों में डरा-धमका रहे हैं उन्हें पकड़ें। जहां जरूरत हो, वहां भारत सरकार के साथ समन्वय करें।
#भोपाल_ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री #शिवराज_सिंह_चौहान ने साइबर क्राइम के संबंध में बुलाई बड़ी बैठक, निर्देश देते हुए कहा- आपराधिक घटनाओं से बचने के लिए अवेयरनेस कैंपेन चलाया जाएगा।@CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj @mpcyberpolice @DGP_MP @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/R8WWNjWTEw
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 15, 2023
ये भी पढ़ें- शिवपुरी के खनियाधाना थाने में पदस्थ ASI सुकल मरावी ने किया सुसाइड, सर्विस रिवॉल्वर से सिर में मारी गोली