
इंदौर। 8 अक्टूबर रविवार की रात प्रदेश के सबसे बड़े मोबाइल बाजार डॉलर मार्केट में हुई 17 लाख की चोरी का एमजी रोड थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने रेैकी कर मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों द्वारा 17 लाख से ज्यादा कीमत के 80 से अधिक मोबाइल की चोरी की गई थी, जिसमें से 59 मोबाइल ही बरामद किए गए है। पकड़े दोनों ही आरोपी इंदौर के रहने वाले हैं और चोरी के मोबाइल बेचने के लिए नासिक (महाराष्ट्र) चले गए थे। पुलिस बदमाशों से आगे की जानकारी जुटा रही है।
दुकान का ताला तोड़कर की थी सेंधमारी
डीसीपी पंकज पांडे के मुताबिक 8 अक्टूबर को एमजी रोड थाना क्षेत्र के डॉलर बाजार में चोरी की घटना हुई थी। शॉप नंबर 20 के फरियादी नरेश मोटवानी की दुकान में दो अज्ञात बदमाशों द्वारा ताला तोड़कर सेंधमारी की गई थी। दोनों आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए थे। पुलिस के अनुसार फैसल पिता शकील और विजयंत पिता शैलेंद्र लोमारे द्वारा यह चोरी की वारदात की गई थी।
#इंदौर : डॉलर मार्केट में 80 से ज्यादा #मोबाइल चोरी, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 59 मोबाइल किए बरामद, आरोपियों को #महाराष्ट्र से पकड़ा, देखें #VIDEO @CP_INDORE @MPPoliceDeptt @comindore #Indore #Mobile #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/xsE1PePM7r
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 11, 2023
नासिक में बेचे मोबाइल
दोनों ही आरोपी वारदात करने के बाद नासिक महाराष्ट्र चले गए थे। पुलिस की तफ्तीश में सामने आया है कि दोनों ने कुछ मोबाइल बेच दिए हैं। हालांकि पुलिस को फिलहाल ये पता नहीं चला है कि ये मोबाइल नासिक (महाराष्ट्र) में किन लोगों को बेचे गए। हालांकि पुलिस 59 मोबाइल को जब्त कर चुकी हैा
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- गैंगरेप पीड़िता के गर्भपात का मामला : इंदौर हाई कोर्ट ने किया मेडिकल बोर्ड का गठन, दो दिन के भीतर मांगी रिपोर्ट