ताजा खबरभोपाल

केजरीवाल को CBI द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने का विरोध, आम आदमी पार्टी ने रामधुन गाकर की केंद्र सरकार की सद्बुद्धि की कामना

भोपाल। सीबीआई द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाए जाने का एमपी में भी विरोध शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश की आम आदमी पार्टी इकाई द्वारा रविवार को प्रदेश भर में केंद्र सरकार के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन किया गया। मुख्य प्रदर्शन राजधानी भोपाल के रोशनपुरा इलाके में हुआ। यहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ हाथों में बैनर लेकर जमकर नारेबाजी की। आप का आरोप है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है।

रामधुन से सद्बुद्धि की कामना

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन के दौरान रामधुन गाकर केंद्र सरकार की सद्बुद्धि की कामना की। आप पदाधिकारियों का आरोप है कि केंद्र सरकार चुनावी फायदे के लिए अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार को बेवजह परेशान कर रही है। आप के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत पटेल ने प्रदर्शन के दौरान दावा किया कि उनकी पार्टी और नेता ईडी और सीबीआई से डरने वाले नहीं हैं। भोपाल के अलावा ग्वालियर, इंदौर, रीवा, सागर जिलों में भी आप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि प्रदेश में चुनावी साल होने के कारण हर  मामले पर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। ऐसे में आप का ये प्रदर्शन भी आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी से जोड़कर देखा जा सकता है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button