
सिहोरा। विकासखंड के मढ़ा परसवाड़ा हाई स्कूल में अध्ययनरत करीब दो सौ से ढाई सौ छात्र-छात्राएं मंगलवार को शाला परिसर में अनशन पर बैठ गए। स्टूडेंट्स ने त्रैमासिक परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। साथ ही गांव से स्कूल आने वाले रास्ते को जाम कर दिया। छात्र-छात्राओं की मांग है कि स्कूल में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य का ट्रांसफर तत्काल निरस्त किया जाए। मामले की जानकारी लगते ही शिक्षा विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्र-छात्राओं के साथ उनके पलकों से बातचीत कर समस्या के निराकरण के प्रयास की बात कही।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, शासकीय हाई स्कूल मढा परसवाड़ा में वर्ग 2 में पदस्थ रामचरण बागरी प्रभारी प्रचार के तौर पर पदस्थ हैं। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में अतिशेष होने के कारण प्रभारी प्राचार्य का घाट सिमरिया स्कूल में स्थानांतरण कर आदेश जारी कर दिए गए। प्रभारी प्राचार्य के स्थानांतरण के आदेश की खबर लगते ही स्कूल में अध्ययनरत छात्र और छात्राएं शाला परिसर में ही धरने पर बैठ गए। इसके साथ त्रैमासिक परीक्षा का बहिष्कार कर दिया।
ट्रांसफर निरस्त करने की मांग
स्कूल में अध्यनरत छात्र-छात्राओं और उनके पालकों का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर प्रभारी प्राचार्य को स्कूल से जाने नहीं देंगे। जब तक उनका स्थानांतरण निरस्त नहीं किया जाता वे अनशन पर बैठे रहेंगे। साथ ही त्रैमासिक परीक्षा का बहिष्कार जारी रहेगा।
स्कूल का परीक्षा रिजल्ट बेहतर हुआ
रामचरण बागरी जब से स्कूल में प्रभारी प्राचार्य बने हैं तब से स्कूल का परीक्षा परिणाम लगातार बेहतर होता जा रहा है। साथ ही प्रभारी प्राचार्य की बेहतर कार्य प्रणाली के चलते छात्र-छात्राओं को उन से लगाव हो गया है।