
उज्जैन। मध्य प्रदेश सरकार के घोटालों और भ्रष्टाचार को लेकर आज कांग्रेस ने धरना देकर विरोध-प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सरकार को धेरते हुए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया।
कांग्रेस ने शहीद पार्क पर दिया धरना
प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आज पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जा रहा है। उज्जैन में भी महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार और अन्य घोटालों को लेकर शहीद पार्क पर धरना दिया गया, जिसमें विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक डॉ. गोविंद सिंह, विधायक महेश परमार, रामलाल मालवीय और मुरली मोरवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा- प्रदेश में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है
धरने को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है और चारों ओर लूट खसोट मची हुई है। कांग्रेस की सरकार आने पर इसे समाप्त किया जाएगा। वहीं महाकाल मंदिर में आम दर्शनार्थियों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। धरने के समापन पर एसडीएम कल्याणी पांडे को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
#उज्जैन : #मध्य_प्रदेश_सरकार के घोटालों और भ्रष्टाचार को लेकर #कांग्रेस ने धरना देकर किया विरोध-प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, नेता प्रतिपक्ष #डॉ_गोविंद_सिंह ने सरकार को धेरते हुए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का किया दावा, देखें #VIDEO @OfficeOfKNath @INCMP… pic.twitter.com/x2yRduiIFV
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 24, 2023
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है : नेता प्रतिपक्ष
इधर, एक निजी होटल में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता भाजपा सरकार से ऊब कर परिवर्तन का मन बना चुकी है, जिसकी वजह से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है।
(इनपुट – संदीप पांडला)