
भोपाल। राजधानी के ऐशबाग स्थित जनता क्वार्टर के 600 जर्जर मकानों को मंगलवार को नगर निगम अमला तोड़ने पहुंचा था। लेकिन ‘घर के बदले घर’ देने की मांग करते हुए रहवासियों सड़क पर उतर गए। रहवासियों के जबरदस्त विरोध के बाद निगम अमला को कार्रवाई किए बिना ही वापस लौटना पड़ा।
#भोपाल:ऐशबाग इलाके के जनता क्वार्टर में मकान तोड़ने को लेकर विरोध प्रदर्शन, डेढ़ घंटे के हंगामे के बाद नगर निगम ने कार्रवाई स्थगित की। देखें #वीडियो@BMCBhopal #protest #PeoplesUpdate pic.twitter.com/jMthARxdqj
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 30, 2022
600 जर्जर मकानों में 3 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं
गौरतलब है कि जनता क्वॉर्टर के इन मकानों को हाउसिंग बोर्ड ने 30 साल पहले बनाया था। जो कि अब पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। 1 दर्जन से अधिक मकानों में छत का छज्जा गिरने और दीवार क्षतिग्रस्त होने की की घटनाएं सामने आ चुके हैं। 600 जर्जर मकानों में 3 हजार से अधिक लोग रहते हैं। जिनको तोड़ने के लिए नगर निगम की टीम मंगलवार दोपहर में पहुंची।
इस दौरान रहवासियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। रहवासियों की मांग है कि उन्हें घर के बदले घर दिए जाएं। करीब डेढ़ घंटा तक हंगामा चला। विरोध के बाद निगम अफसर पीछे हट गए और उन्होंने कार्रवाई स्थगित कर दी।
ये भी पढ़ें: भोपाल में अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल, नगर निगम अमले के साथ मारपीट, देखें VIDEO
JCB और पोकलेन मशीनें के साथ पहुंचा था अमला
नगर निगम ने लोगों को मकान खाली करने के लिए 30 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया था। इसके चलते दोपहर 12 बजे बाद निगम टीम पहुंची। साथ में जेसीबी, पोकलेन मशीनें भी थी। दो घरों को आधा तोड़ भी दिया था। इसी दौरान लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। नगर निगम के अतिक्रमण हमला प्रभारी कमर साकिब रहवासियों के विरोध के बाद अपनी टीम को लेकर वापस तो लौट गए, लेकिन उन्होंने रहवासियों को जल्द मकान खाली करने की चेतावनी दी है।