ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

परिवहन विभाग के सेवानिवृत्त आरक्षक के घर और कार्यालय से 7.98 करोड़ की संपत्ति बरामद

भोपाल। लोकायुक्त ने परिवहन विभाग के सेवानिवृत्त आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में उनके अरेरा कॉलोनी स्थित घर और कार्यालय से लगभग 7.98 करोड़ रुपए की संपत्ति बरामद की गई है। यह कार्रवाई लोकायुक्त महानिदेशक जयदीप प्रसाद के निर्देश पर की गई।

शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

लोकायुक्त को सौरभ शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत प्राप्त हुई थी। गोपनीय सत्यापन के बाद, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 18 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया। न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर 19 और 20 दिसंबर को सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी स्थित मकान और उनके कार्यालय पर तलाशी की गई।

मकान और कार्यालय से बड़ी बरामदगी

सौरभ शर्मा के मकान की तलाशी में महंगे वाहन, घर का कीमती सामान, आभूषण और नगदी बरामद हुई। इनकी कुल कीमत लगभग 3.86 करोड़ रुपए आंकी गई है। सौरभ शर्मा के कार्यालय, जहां उनका सहयोगी चेतन सिंह गौर का निवास भी है, से चांदी, नगदी और अन्य सामान बरामद किया गया। यहां से मिली संपत्ति की कुल कीमत लगभग 4.12 करोड़ रुपए है। 

दोनों जगहों से बरामद संपत्ति, आभूषण, चांदी और नगदी की कुल कीमत 7.98 करोड़ रुपए है।

अभिलेखों की जांच जारी

सर्च के दौरान मिले दस्तावेजों और अभिलेखों की जांच की जा रही है। इनकी गहनता से जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button