ताजा खबरराष्ट्रीय

AAP नेता आतिशी को राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली जमानत, BJP नेता ने किया था मानहानि केस

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को मानहानि मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने आप नेता आतिशी को 20 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी है। उन्हें बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर की तरफ से दायर मानहानि शिकायत में तलब किया गया था।

दरअसल, आतिशि ने कहा था भाजपा AAP के विधायकों को खरीद रही है। इसी बयान को लेकर दिल्ली भाजपा के नेता प्रवीण शंकर कपूर ने मंत्री आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कर कोर्ट में याचिका दायर की थी।

क्या है पूरा मामला

दो अप्रैल को दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने बयान दिया था कि, बीजेपी ने उनसे एक ऐसे व्यक्ति के माध्यम से पार्टी में शामिल होने के लिए संपर्क किया जो व्यक्तिगत रूप से उनका करीबी है और पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा में शामिल न होने की सूरत में ईडी द्वारा अरेस्ट करवाने की घमकी दी थी। जिसके बाद उसी दिन भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने आतिशी को माफी मांगने के लिए कानूनी नोटिस दिया। हालांकि, जब उन्होंने माफी नहीं मांगी तो अदालत में मानहानि का मामला दर्ज कराया।

बीजेपी नेता ने कोर्ट में दी अपनी याचिका में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री आतिशी पर पार्टी की छवि खराब करने का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर ही आतिशी आज (23 जुलाई) को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुई थीं।

आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है BJP : आतिशी

आतिशी ने कहा था कि अगले कुछ दिनों में AAP के कुछ और नेताओं को गिरफ्तार किया जाएगा। प्रधानमंत्री और बीजेपी ने अपना मन बना दिया है कि आम आदमी पार्टी को और उसके सभी नेताओं को कुचलना चाहते हैं, खत्म करना चाहते हैं।

आतिशी की गिरफ्तारी की जताई गई थी आशंका

आतिशी को मानहानि केस में कोर्ट का नोटिस जारी होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने आतिशी की गिरफ्तारी की आशंका जताई थी। इसको लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘पहले ही कहा था कि अब आतिशी की गिरफ्तारी होगी और इसकी प्लानिंग की जा रही है। पूरी तरह से कमजोर, तुच्छ और झूठे मामलों में, वे एक-एक करके आप के सभी नेताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं।’

ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने AAP नेता आतिशी को भेजा नोटिस, बीजेपी जॉइन ना करने पर जेल भेजे जाने की धमकी का लगाया था आरोप

संबंधित खबरें...

Back to top button