ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंतजार खत्म… Kuno National Park में दक्षिण अफ्रीका से आएंगे 12 चीते, 18 फरवरी को CM शिवराज बाड़े में करेंगे रिलीज

भोपाल/श्योपुर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग के श्योपुर जिले स्थित कूनो नेशनल पार्क में पिछले साल सितंबर में 8 चीते (Cheetahs)नामीबिया से लाए गए थे। इन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर देश को समर्पित करते हुए बड़े बाड़े में रिलीज किया था। अब 12 चीतों की दूसरी खेप दक्षिण अफ्रीका से आ रही है। इसके साथ ही कूनो में चीतों की संख्या 8 से बढ़कर 20 हो जाएगी।

चीतों की दूसरी खेप भारत लाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस बार साउथ अफ्रीका से 7 मेल और 5 फीमेल चीते लाए जाएंगे। 18 फरवरी को सीएम शिवराज सिंह चौहान इन चीतों का कूनो में स्वागत करेंगे और उन्हें बाड़े में रिलीज करेंगे। उनके साथ केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र पटेल भी होंगे।

सीएम 18 फरवरी को कूनो के बाड़े में करेंगे रिलीज

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों का कुनबा बढ़ने जा रहा है। चीता प्रोजेक्ट के तहत पहले साल 8 चीते पीएम मोदी के जन्मदिन पर यहां लाए गए थे। भारत में चीतों के इकलौते घर यानि कूनो नेशनल पार्क में 12 नए सदस्य लाए जा रहे हैं। चीतों की दूसरी खेप भारत लाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ये चीते दक्षिण अफ्रीका से विशेष अनुबंध के तहत लाए जा रहे हैं। इन चीतों को 18 फरवरी को सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह की मौजूदगी में क्वारेंटाइन बाड़ों में रिलीज किया जाएगा।

17 फरवरी को कूनो के लिए रवाना होंगे चीते

जानकारी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका से चीतों की खेप 17 फरवरी की शाम रवाना होगी। बुधवार को दक्षिण अफ्रीका में 12 चीतों का हेल्थ चेकअप किया गया। चीतों को रिसीव करने के लिए एयरफोर्स का विशेष विमान दक्षिण अफ्रीका के आर टैम्बो एयरपोर्ट जाएगा। एयरफोर्स का यह विमान 18 फरवरी की सुबह 10:00 बजे ग्वालियर स्थित महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेगा, यहां से लगभग 11:00 सभी चीतों को एयरफोर्स के मालवाहक हेलिकॉप्टर के जरिए कूनो ले जाया जाएगा। कूनो नेशनल पार्क में हेलीपैड बनाए गए हैं जहां चीतों के पहुंचने के बाद उन्हें लगभग 12:30 क्वॉरेंटाइन में बाड़ों में सीएम शिवराज सिंह चौहान रिलीज करेंगे।

चीता प्रोजेक्ट पर बैठक करेंगे सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को बताया कि 18 फरवरी को कूनो में फिर 12 जीते आ रहे हैं। अभी जो चीते हैं वह स्वस्थ हैं, लगातार उनका ध्यान रखा जा रहा है। आज ही में एक चीता प्रोजेक्ट की बैठक कर रहा हूं, क्योंकि चीता केवल चीता नहीं है। चीता जो हमारे देश से समाप्त हो गए थे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद से पुनर्स्थापित हो रहे हैं।

मध्य प्रदेश अब चीता स्टेट भी है, लेकिन चीता उस पूरे इलाके की अर्थव्यवस्था को बदल देंगे। इसलिए पूरे क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास, पर्यटकों के लिए सुविधाएं, जो चीता मित्र बन गए तो चीता की रक्षा का संकल्प ले रहे हैं, लेकिन वहां किन-किन चीजों की संभावना है जिससे रोजगार के अवसर बढ़े और चीते हमारे सुरक्षित रहें उनका परिवार बढ़ता रहे इसलिए चीता प्रोजेक्ट कि आज मैं समीक्षा करूंगा।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर आए थे चीते

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर यानि 17 सितंबर 2022 को मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में चीतों को बाड़े में छोड़ा। देश की धरती पर 70 साल बाद फिर चीते आए। भारत में 1952 में चीतों को विलुप्त घोषित किया गया। इसके बाद भारत सरकार ने नामीबिया से 8 चीते लाए है। इनमें 5 मादा और 3 नर चीते शामिल हैं। चीतों को 4 महीने के क्वारेंटाइन पीरियड के दौरान छोटे बाड़े और बड़े बाड़े में रहकर कूनो के माहौल में डाला गया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button