
इंदौर। शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम पुलिस पर हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने देर रात ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा रात में ही आरोपियों को मेडिकल के लिए ले जाया गया। शुक्रवार सुबह इलाके में आरोपियों का जुलूस निकाला गया। साथ ही दोनों आरोपियों से दंड बैठक व उठक बैठक भी लगवाई गई और अपराध करने की माफी भी मंगवाई।
क्या है पूरा मामला ?
थाना प्रभारी पंकज त्रिवेदी के अनुसार, परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के कुलकर्णी भट्टे पर सीआई सेल के 2 जवान भोला और रोशन यादव इलाके में ही भ्रमण कर रहे थे। उसी दौरान करीब 8:30 बजे इलाके में तीन युवक बाइक पर आते हुए दिखाई दिए। बाइक पर आ रहे तीनों नौजवान इलाके में राहगीरों से अभद्रता कर रहे थे। इसके साथ ही वह रेस ड्राइविंग भी कर रहे थे। जवानों ने जैसे ही बाइक सवार बदमाशों को रोका तो एक बदमाश ने रोशन यादव के चेहरे पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
#इंदौर : दो #चाकूबाजों को #पुलिस ने किया #गिरफ्तार, #निकाला_जुलूस, पुलिसकर्मी पर किया था #हमला, परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का मामला, देखें VIDEO | #IndorePolice #Pardeshipurapolicethana #MPPolice #PeoplesUpdate pic.twitter.com/ejVKhx8zUC
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 21, 2023
दो आरोपी हिरासत में, एक फरार
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने देर रात रितिक पुत्र जमुना लाल निवासी सुभाष कॉलोनी और हर्ष पुत्र हरिकिशन को हिरासत में लिया। दोनों को जब मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था, तब दोनों गाड़ी से ऐसे स्टाइल से उतरे और अपने बालों को कुछ इस तरह से संवारा जैसे कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है। वहीं एक आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है।
(इनपुट – हेमंत नागले)