
नगर निगम चुनाव से पहले पीपुल्स समाचार डिजिटल (Peoplesupdate.com) की टीम वार्ड-वार्ड जाकर वहां हुए विकास कार्यों का जायजा ले रही है। इस कड़ी में हम हर वार्ड की जनता से उनकी समस्याएं और पिछले पांच सालों में किए गए कार्यों के बारे में जान रहे हैं। हमने गुरुवार 19 मई को जबलपुर के वार्ड क्रं-1, 2 व 3 में विकास कार्यों का जायजा लिया और पाया कि लगभग सभी वार्डों में ड्रेनेज सिस्टम यानी नाली की समस्या और सड़क एक बड़ा मुद्दा है। वहीं वार्ड क्रं-3 में लो वोल्टेज ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया। देखें ये वीडियो…