इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

निजी कॉलेज संचालक संघ पहुंचा DAVV : कुलपति से लगाई सुरक्षा की गुहार, सभी ने प्रिंसिपल के जल्द ठीक होने की कामना की

इंदौर। गुरु-शिष्य के रिश्ते को लेकर पुराणों और ग्रंथों में कई बार उदाहरण दिए गए हैं। एकलव्य द्वारा अपने गुरु के लिए अंगूठा दे देने की वह परंपरा शायद वर्तमान में दिखाई नहीं देती है। वहीं सोमवार शाम सिमरोल में एक छात्र द्वारा अपनी प्राचार्य पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई, जिसने गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर दिया है। शायद आने वाले समय में शायद गुरु-शिष्य के रिश्ते की यह दरार को भरने में काफी समय लगेगा।

सुरक्षा की मांग की गई

दरअसल, सोमवार शाम इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में एक छात्र द्वारा महिला प्रिंसिपल को जलाए जाने की घटना के बाद सभी निजी कॉलेज प्रबंधन व शिक्षक सकते में हैं। मंगलवार को सभी निजी कॉलेज प्रबंधन द्वारा कहना है कि इस तरह की घटना बड़े निंदनीय है। यदि छात्र इस तरह की घटना करेंगे तो उनका कॉलेज में किसी भी छात्र को शिक्षा के लिए प्रेरित करने में सैकड़ों बार सोचना होगा, क्योंकि यदि किसी छात्र को आने वाले समय में कुछ कहा गया तो वह शिक्षक को जलाने जैसी घटना भी कर सकता है। वहीं सभी निजी कॉलेज, स्कूल संचालक संघ द्वारा सुरक्षा की मांग भी की गई।

इस तरह की घटना सपने में भी नहीं होना चाहिए : कुलपति

पूरे मामले को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) कुलपति डॉ. रेणुका जैन ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इस तरह की घटना तो सपने में भी नहीं होनी चाहिए। यदि इस तरह की घटना हुई है तो सभी कॉलेज प्रबंधन को कड़े से कड़े नियम बनाने पड़ेंगे। वहीं कॉलेज संघ द्वारा रेणुका जैन से आने वाले समय में सुरक्षा को लेकर भी बात की गई।

युवाओं को नशे की लत से दूर करना होगा : कुलपति

कुलपति ने कहा- इस मामले में ड्रक्स और नशा एक बड़ा काम कर रहा है। युवा नशे की लत में घिरते नजर आ रहे हैं। युवाओं को इस नशे की लत से दूर करना होगा, जिसके बाद इस तरह की होने वाली घटना है पर लगाम लगाया जा सके।

ये भी पढ़ें:ABVP ने किया महिला प्रिंसिपल को आग लगाने का विरोध, कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी, कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन 

ये भी पढ़ें: इंदौर : महिला प्रिंसिपल को जलाने का मामला… आरोपी ने कॉलेज के अन्य प्रोफेसर से किया था विवाद, कॉलेज प्रबंधन ने थाने में की थी शिकायत

ये भी पढ़ें: इंदौर में महिला प्रिंसिपल को छात्र ने लगाई आग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

संबंधित खबरें...

Back to top button