
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बदरपुर फ्लाईओवर पर शनिवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां फरीदाबाद की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी साइड पहुंच गई और एक ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शादी समारोह से लौट रहे थे सभी लोग: पुलिस
पुलिस के मुताबिक, कार में सवार सभी 7 लोग फरीदाबाद में शादी कार्यक्रम में शामिल होकर दिल्ली लौट रहे थे। इसी दौरान बदरपुर फ्लाईओवर पर ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ चली गई और उधर ट्रक से टकरा गई। डीडी नंबर 4 के जरिए शनिवार देर रात करीब पौने एक बजे बदरपुर थाना पुलिस को एक पीसीआर कॉल आई। जिसमें कॉलर ने बताया कि होंडा शोरूम के पास बदरपुर फ्लाईओवर पर एक कार और ट्रक में टक्कर हो गई है। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार में सवार लोगों की हुई पहचान
- मृतक राज (21) पुत्र कमल सिंह, निवासी D-191 संजय कॉलोनी ओखला
- मृतक संजू (38) पुत्र तजेंदर सिंह, निवासी D-234 संजय कॉलोनी ओखला
- मृतक दिनेश (22) पुत्र दुर्गा प्रसाद, निवासी D-191 संजय कॉलोनी ओखला
- घायल नीरज (18) पुत्र राधे, निवासी D-191 संजय कॉलोनी ओखला
- घायल अजीत (28) पुत्र सत्यवीर, निवासी D-496 संजय कॉलोनी ओखला
- घायल विशाल (28) पुत्र मवेशी, निवासी D-103 संजय कॉलोनी ओखला
- घायल अंशुल (18) पुत्र ओमप्रकाश, निवासी D-347 संजय कॉलोनी ओखला
ये भी पढ़ें- बिजनौर में दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार वाहन ने मां-बेटे को मारी टक्कर, उछलकर दूर जा गिरे; दोनों की मौत