ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजनराष्ट्रीय

वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ बनाने वाले प्रीतीश नंदी ने शुरू किया था अपना टॉक शो

मुंबई। पत्रकार, लेखक, कवि और फिल्म मेकर प्रीतीश नंदी का निधन हो गया है। नंदी ने अपने कॅरियर के दौरान दूरदर्शन, जी टीवी और सोनी टीवी पर 500 से ज्यादा न्यूज और करंट अफेयर्स के शो प्रस्तुत किए। उन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर में कुल 24 फिल्में बनाई, जिनमें ‘चमेली’ और ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’ के अलावा ‘सुर’, ‘कांटे’, ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’ और ‘अनकही’ जैसी चर्चित फिल्में भी शामिल हैं। इसके अलावा आखिरी बार बतौर निर्माता उन्होंने अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ और एंथोलॉजी सीरीज ‘मॉडर्न लव मुंबई’ को प्रोड्यूसर किया।

प्रीतीश नंदी ने 1990 के दशक में दूरदर्शन पर ‘द प्रीतीश नंदी शो’ नाम के एक टॉक शो की मेजबानी की थी। इस शो में उन्होंने मशहूर हस्तियों का इंटरव्यू लिया था। उन्होंने बतौर कवि और लेखक किताब ‘गॉड्स एंड ओलाइव्स’ से अपनी पहचान बनाई। वे महाराष्ट्र से शिवसेना से राज्यसभा सदस्य भी रहे। बता दें, प्रीतीश नंदी का जन्म 15 जनवरी 1951 को बिहार के भागलपुर में हुआ था। वह ‘द इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया’ के संपादक रहे।

मैं प्रिय और करीबी मित्रों में से एक प्रीतीश नंदी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी हूं। अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और एक बहादुर और शानदार संपादक और पत्रकार थे, मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में वो मेरे मददगार थे। – अनुपम खेर, एक्टर

संबंधित खबरें...

Back to top button