ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल सेंट्रल जेल में कैदी पर हमला : ISIS आतंकी पर खूंखार कैदी ने किया हमला, जेल सुरक्षा पर उठे सवाल

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सेंट्रल जेल में एक गंभीर सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है। सेंट्रल जेल के अंदर ही राजेश नाम के खूंखार कैदी ने आईएसआईएस (ISIS) आतंकियों से तार जुड़े होने के आरोप में जेल में बंद शाहिद पर हमला कर दिया। कैदी राजेश पर पहले भी जेल में दो हत्याएं करने के आरोप हैं। शाहिद को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जून 2023 में जबलपुर से ISIS से संबंध होने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

जानकारी के अनुसार, ये घटना सुबह की बताई जा रही है और गांधीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। राजेश ने शाहिद पर जेल के भीतर ही हमला किया। इससे पहले भी राजेश जेल में दो हत्याएं कर चुका है।

ISIS आतंकी शाहिद को भेजा अस्पताल

इस घटना में और अधिक गंभीर लापरवाही तब देखी गई जब हमले के बाद घायल शाहिद को बिना उचित सुरक्षा के जेल गार्ड की देखरेख में इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। यह बात सामने आई कि हॉक फोर्स जैसी विशेष सुरक्षा टीम की अनुपस्थिति में ही ISIS आतंकी शाहिद को अस्पताल ले जाया गया, जो कि जेल प्रबंधन और सुरक्षा पर सवाल उठाती है।

बता दें कि जेल में कैदियों के बीच मारपीट की यह पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी जेल के भीतर मारपीट की कई घटनाएं सामने आ चुकी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button