ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Prince Narula-Yuvika Chaudhary बने पेरेंट्स, शादी के 6 साल बाद घर आई नन्ही परी

नई दिल्ली टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने फैंस के साथ एक गुड न्यूज शेयर की है। प्रिंस-युविका माता-पिता बन गए हैं। युविका चौधरी ने बेटी को जन्म दिया है। प्रिंस ने खुद अपनी इंस्टाग्राम पर ऐलान किया है कि उनके घर नन्ही परी आई है, जिससे वह काफी खुश हैं। इसके बाद से कपल को उनके तमाम चाहने वाले फैंस से लेकर सेलिब्रिटीज बधाई दे रहे हैं।

शादी के 6 साल बाद घर आई नन्ही परी

युविका चौधरी पिछले काफी समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में थीं। एक्ट्रेस ने शनिवार (19 अक्टूबर) को एक बेटी को जन्म दिया है। प्रिंस के पिता जोगिंदर नरूला ने भी दादा बनने की खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि हां बेटी का जन्म हुआ है और हम बहुत खुश हैं। प्रिंस-युविका का यह पहला बच्चा है। इस खबर से कपल और उनका पूरा परिवार बेहद खुश है।

बिग बॉस में शुरू हुई थी लव स्टोरी

प्रिंस ‘एमटीवी रोडीज 12′ और ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 8′ जैसे कई रियलिटी शो में काम कर चुके हैं। युविका, शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’, ‘समर 2007′ और ‘तो बात पक्की!’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। युविका, प्रिंस के साथ बिग बॉस के नौवें सीजन में पर्दे पर दिखाई दी थीं। 2015 से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वह एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। 2018 में प्रिंस और युविका ने शादी के बंधन में बंध गए थे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रिंस ने ‘लाल इश्क’, ‘बढ़ो बहू’, ‘नागिन 3’, रोडीज जैसे टीवी शोज में काम किया है। वहीं, युविका ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘ओम शांति ओम’, ‘वीरे की वेडिंग’ और ‘याराना’ जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button