
खजुराहो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खजुराहो में बुधवार को केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया और ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया और उनके सम्मान में एक डाक टिकट एवं सिक्का जारी किया गया।
बुंदेलखंड के लिए विकास का नया युग
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी स्पीच की शुरुआत बुंदेलखंडी में की। उन्होंने कहा, “वीरों की धरती बुंदेलखंड पर रहवे वारे सभी जनन को हमाई तरफ से हाथ जोड़के राम-राम पहुंचे।” पीएम ने क्षेत्र में पानी और सिंचाई की समस्याओं को खत्म करने की दिशा में केन-बेतवा लिंक परियोजना को ऐतिहासिक कदम बताया। यह परियोजना बुंदेलखंड के 10 जिलों और उत्तर प्रदेश के 4 जिलों को सिंचाई और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएगी।
डॉ. अंबेडकर को जल संरक्षण योजनाओं का श्रेय
प्रधानमंत्री ने जल परियोजनाओं का श्रेय डॉ. भीमराव अंबेडकर को दिया और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बाबा साहेब के योगदान को कभी सम्मान नहीं दिया। मोदी ने कहा, “जलशक्ति मंत्रालय और राष्ट्रीय जल संरक्षण मिशन डॉ. अंबेडकर के दूरदृष्टि का परिणाम है। हमने 5 साल में 12 करोड़ परिवारों तक नल से जल पहुंचाया है।”
अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा, “आज उनके जन्म के 100 साल पूरे हो रहे हैं। उन्होंने मुझ जैसे कार्यकर्ताओं को सिखाया है। अटलजी का योगदान हमेशा हमारे स्मृति पटल पर अटल रहेगा।” इस अवसर पर 1153 अटल ग्राम सेवा सदनों का निर्माण भी शुरू किया गया।
पर्यटन और रोजगार के नए अवसर
प्रधानमंत्री ने खजुराहो में पर्यटन की संभावनाओं पर जोर देते हुए कहा कि यह स्थल आस्था और इतिहास का केंद्र है। खजुराहो को जी20 की बैठक का हिस्सा बनाकर इसकी वैश्विक पहचान को और मजबूत किया गया है। उन्होंने मध्य प्रदेश को दुनिया के 10 सबसे सुंदर पर्यटन स्थलों में से एक बताया।
ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का शुभारंभ
मध्य प्रदेश में नवीन ऊर्जा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री ने ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया। यह प्रदेश का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है, जो सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली उत्पादन करेगा।
पीएम मोदी ने किया कांग्रेस पर तीखा हमला
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने जल संरक्षण और विकास परियोजनाओं को नजरअंदाज किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस की सरकारें केवल फीता काटने और शिलापट्ट लगाने पर ध्यान देती थीं, लेकिन भाजपा सरकार ने ठोस परिणाम दिए हैं।”
भविष्य के विकास की योजनाएं
प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि आने वाले वर्षों में मध्य प्रदेश देश की टॉप इकोनॉमी में शामिल होगा, जिसमें बुंदेलखंड की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा, “हमने 45 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाएं बनाई हैं और इनसे क्षेत्र का हर वर्ग लाभान्वित होगा।”
One Comment