प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर हैं। शुक्रवार को वह इटली की राजधानी रोम पहुंचे हैं, जहां वह जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यहां वह कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित वैश्विक अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य क्षेत्र को पटरी पर लाने, सतत विकास और जलवायु परिवर्तन समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। अपनी यात्रा की पहली आधिकारिक बैठक उन्होंने शुक्रवार को यूरोपीय परिषद और आयोग के अध्यक्षों के साथ की इस दौरान संस्कृत श्लोक और ‘मोदी-मोदी’ के नारों की गूंज रोम में सुनाई दी।
प्रधानमंत्री का ‘मोदी-मोदी’ के नारों से स्वागत
रोम में पियाज्जा गांधी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए भारतीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों के साथ बातचीत भी की। इस दौरान संस्कृत श्लोक और ‘मोदी-मोदी’ के नारों की गूंज रोम की सड़कों पर सुनाई दी।
#WATCH PM Modi welcomed with chants of 'Modi, Modi' at Piazza Gandhi, Rome where he paid floral tributes at the bust of Mahatma Gandhi pic.twitter.com/CWt14NjFnp
— ANI (@ANI) October 29, 2021
महात्मा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पियाज्जा गांधी पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त की। यहां उन्होंने प्रतिमा पर फूल चढ़ाए और हाथ जोड़कर राष्ट्रपिता महत्मा गांधी को नमन किया।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi pays floral tribute to Mahatma Gandhi at Piazza Gandhi in Rome pic.twitter.com/GVkCntRm4f
— ANI (@ANI) October 29, 2021
जी-20 का विषय ‘जनता, पृथ्वी और समृद्धि’
यह आठवीं जी-20 बैठक है, जिसमें पीएम मोदी शामिल होंगे। पिछले साल संगठन की शिखर बैठक कोरोना महामारी के कारण वर्चुअल हुई थी। उसकी मेजबानी सऊदी अरब ने की थी। इससे पहले जून 2019 में जापान के ओसाका में हुई जी-20 बैठक में पीएम मोदी ने व्यक्तिगत तौर पर भाग लिया था। इटली की मेजबानी में होने वाली इस साल की बैठक का विषय ‘जनता, पृथ्वी और समृद्धि’ (पीपल, प्लेनेट, प्रास्पैरिटी) है। यह विषय संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास के एजेंडा 2030 पर आधारित है।