
फिल्म पठान के बाद अब शाहरुख खान की नई फिल्म जवान जल्द रिलीज होने वाली है। इस बीच सोशल मीडिया पर अभिनेता ने मोशन पोस्टर जारी किया है। उन्होंने बताया है कि जवान का प्रीव्यू 10 जुलाई को रिलीज होगा जबकि फिल्म पूरे विश्व में 10 सितंबर को हिंदी सहित अन्य भाषाओं में रिलीज होगी। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा और साउथ सुपरस्टार नयनतारा भी होंगी।