
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार सुबह अपने निवास पर लंपी वायरस को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में पशुओं में लंपी वायरस की प्रदेश में स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने प्रदेश में पशुओं में लंपी बीमारी की रोकथाम और इलाज के लिए उठाए जा रहे आवश्यक कदमों एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध पर वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए।
लंपी वायरस को गंभीरता से लें : CM
सीएम ने कहा कि इस बीमारी को गंभीरता से लें, क्योंकि राजस्थान समेत अन्य राज्यों में ये तेजी से फैल रहा है। किसी भी कीमत पर मध्यप्रदेश में ये वायरस बढ़े नहीं, इसके पूरे प्रयास हों। वैक्सीनेशन उपलब्ध है। बॉर्डर जिले में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाए और लगातार मॉनिटरिंग की जाएं।
पड़ोसी राज्यों से पशुओं का प्रवेश रोका जाएगा
सीएम ने कहा कि प्रदेश में लंपी वायरस की स्थिति पर लगातार दृष्टि रखी जाए। इसको फैलने से रोकने के लिए हर स्तर पर आवश्यक प्रयास करें। पड़ोसी राज्यों से पशुओं का प्रवेश रोका जाएगा।
ये भी पढ़ें- MP में लंपी वायरस से दहशत, अलर्ट के साथ एडवाइजरी जारी; जानें आखिर क्यों खतरनाक है ये बीमारी
पशुपालकों को जागरुक करें
सीएम शिवराज ने कहा कि संक्रमण फैलने से रोकने के लिए पशुओं को आइसोलेट करने के साथ-साथ अन्य उपायों के संबंध में पशुपालकों को जागरुक भी करें। सभी जिलों में वायरस की स्थिति तथा बचाव के उपायों के क्रियान्वयन की सतत समीक्षा की जाए। संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक टीकों की कमी नहीं आनी चाहिए।