भोपालमध्य प्रदेश

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल मध्य प्रदेश दौरे पर आएंगे, बाबा महाकाल के करेंगे दर्शन, जानें पूरा कार्यक्रम

भोपाल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 27 से 29 मई तक मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे। इन दो दिनों में भोपाल, उज्जैन और इंदौर का दौरा करेंगे। यहां पर स्वास्थ्य संस्थाओं की आधारशिला रखने के साथ ही एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। साथ ही महाकाल मंदिर में पूजा भी करेंगे। वहीं आज भोपाल में पूर्व रिहर्सल की गई।

ये भी पढ़ें: यात्रियों ने प्लेटफार्म पर किया गरबा, रतलाम स्टेशन पर समय से पहले पहुंची ट्रेन; देखें VIDEO

भूमिपूजन कार्यक्रम में लेंगे भाग

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 27 मई को भोपाल पहुंचेंगे। 28 मई को भोपाल में स्वास्थ्य संस्थाओं के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति 29 मई की सुबह भोपाल से उज्जैन जाएंगे। यहां राष्ट्रपति कालिदास अकादमी में अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन के प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। साथ ही वह महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल की पूजा भी करेंगे। इसके बाद दोपहर में राष्ट्रपति इंदौर होते हुए दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

मिनिस्ट्री इन वेटिंग लिस्ट इस प्रकार है…

  • 27 मई को एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति के स्वागत के लिए नगरीय निकाय एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह रहेंगे और चिकित्सक मंत्री विश्वास सारंग रहेंगे।
  • 28 मई को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में आयुष और जलसंसाधन मंत्री राम किशोर नानूरम कावरे रहेंगे। इसी दिन मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राष्ट्रपति के साथ स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के नाम को दिया गया है।
  • 29 मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उज्जैन के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह पुलिस लाइन हेलिपेड के बाद महाकालेश्वर मंदिर, कालिदास संस्कृतिक अकाडेमी, सर्किट हाउस जाएंगे। इसक बाद इंदौर की ओर प्रस्थान करेंगे।

तैयारियों की सीएम ने की समीक्षा

सीएम शिवराजसिंह चौहान ने राष्ट्रपति की यात्रा से जुड़ी तैयारियों की मंगलवार को मंत्रालय में बैठक कर समीक्षा की। कहा कि राष्ट्रपति की गरिमा के अनुकूल कार्यक्रमों के स्वरूप दें। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति 29 मई को सुबह आयुर्वेद महासम्मेलन के अधिवेशन में सम्मिलित होकर महाकालेश्वर मंदिर में पूजन करने जाएंगे और दोपहर में सर्किट हाउस पर लंच लेकर इंदौर और फिर दिल्ली रवाना होंगे।

भोपाल में पूर्व रिहर्सल की गई

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button