भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल: आरोग्य मंथन कार्यक्रम में राष्ट्रपति बोले- भारत से सस्ता इलाज कहीं नहीं…, सीएम शिवराज ने कही ये बात

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश में हैं। वह भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में “वन नेशन-वन हेल्थ सिस्टम इज द नीड ऑफ ऑवर” कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। मंच पर मुख्यमंत्री ने आंवले का पौधा भेंट कर और शाल ओढ़ाकर राष्‍ट्रपति का स्‍वागत किया। इस दौरान राज्‍यपाल मंगुभाई पटेल, आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे और आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पंडित भी मौजूद रहे। बता दें कि, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पत्नी सविता कोविंद के साथ विशेष विमान से शुक्रवार शाम भोपाल पहुंचे।

 

CM शिवराज- मप्र में हमने योग से निरोग का अभियान चलाया

कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि, कोरोना को दूर करने में हमने तीनों ही प​द्धतियों का उपयोग किया। हमने करोड़ों परिवारों में काढ़ा बांटने का काम किया। मप्र में हमने योग से निरोग का अभियान चलाया। प्रदेश में जो आइसोलेशन में थे उन्हें ऑनलाइन योग सिखाया जाता था। आयुर्वेद भी था, एलोपैथी भी थी और योग प्राणायाम भी था।

केवल भारत ही नहीं, केवल प्रदेश ही नहीं, बल्कि दुनिया का स्वास्थ्य कैसे बेहतर हो इस पर हम काम कर रहे हैं। ये हमारा सौभाग्य है कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी एक गौरवशाली, वैभवशाली और स्वस्थ भारत के निर्माण की दिशा में कार्य कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने आंवले का पौधा भेंट कर राष्ट्रपति का किया स्वागत।

राज्यपाल मंगूभाई पटेल: इस वजह से बढ़ रहे रोग

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा- खाने-पीने में असंतुलन रोगों को बढ़ाने का मुख्य कारण है। पहले सात्विक भोजन का महत्व था, श्रम भी अधिक होता था। बदली जीवनशैली की वजह से अब इस ओर ध्यान देना बहुत जरूरी है। जनसमुदाय की वन औषधि, योग की बात हुई है। ये अपने जीवन में लाना बहुत जरूरी है। इसकी आज अधिक आवश्यकता है। इससे वा​स्तविक रोगियों की संख्या भी नियंत्रित होगी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: भारत में सबसे सस्ता उपचार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- इस कार्यक्रम में भाग लेकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। कोरोना काल में किसी न किसी वजह से, किसी न किसी रूप में हम सभी प्रभावित रहे हैं। जितना सस्ता उपचार भारत में है उतना आपको कहीं नहीं मिलेगा। भारत की जो सस्ती ट्रीटमेंट प्रणाली है वह आपको अन्य कहीं नहीं मिलेगी।

वर्ष 2017 में घोषित राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के तहत हमारा लक्ष्य है कि सभी व्यक्तियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं किफायती खर्च पर सुलभ रूप से प्राप्त हों। व्यापक तथा समग्र रूप से सबके आरोग्य की व्यवस्था करना भी इस नीति का लक्ष्य है। योगसूत्र, हठयोग प्रदीपिका, हिरण्य संहिता जैसे प्राचीन ग्रंथों से ये स्पष्ट होता है कि सदियों पहले हमारे देश में एक देश, एक स्वास्थ्य तंत्र किसी ना किसी रूप में विद्यमान था।

 

राष्ट्रपति ने किया वन नेशन-वन हेल्थ सिस्टम इज द नीड ऑफ आवर का शुभारंभ।

खाएंगे बिना शक्कर वाला गुलाब जामुन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज दोपहर को झीलों की नगरी भोपाल में ज्वार की रोटी, मल्टी ग्रेन आटे से बनी रोटी, टिंडा करी, मूंग दाल, भरवा परवल, लहसुनी पालक, भरवा करेला जैसी स्पेशल डिश खाएंगे। इतना ही नहीं वह भोपाल के बिना शक्कर वाले गुलाब जामुन का स्वाद भी चखेंगे। साथ ही नारियल पानी पिएंगे।

कुछ ऐसा है उनका कार्यक्रम

– सबसे पहले आज सुबह 10:35 बजे राजभवन से रवाना होकर सुबह 10:50 कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर जाएंगे।
– 11:00 से 12:00 बजे “वन नेशन-वन हेल्थ सिस्टम इज द नीड ऑफ ऑवर” कार्यक्रम में शामिल होंगे।
– दोपहर 12:00 बजे कार्यक्रम स्थल से राजभवन के लिए रवाना होंगे।
– 12:30 पर राजभवन में लंच के साथ विश्राम करेंगे।
– 4:50 बजे राजभवन से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे।
– यहां लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व चिकित्सा शिक्षा विभाग के नवीन स्वास्थ्य संस्था भवनों के भूमि-पूजन करेंगे।
– 6 बजे कार्यक्रम स्थल से राजभवन के लिए रवाना।
– 29 मई सुबह 8:00 बजे राजभवन से भोपाल एयरपोर्ट से उज्जैन के लिए होंगे रवाना।

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में 3 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं, पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा इंतजाम के लिए 1 हजार जवान भोपाल पुलिस को दिए हैं। बता दें कि सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर होंगे। साथ ही राजभवन के आसपास करीब तीन किलोमीटर के दायरे में नो फ्लाइंग जोन रहेगा। इस एरिया में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून समेत अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स नहीं उड़ा सकेंगे। ये आदेश 27 मई से 29 मई सुबह 9 बजे तक प्रभावी रहेगा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button