अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने की पीएम मोदी से बात; UNSC में समर्थन देने का किया अनुरोध, कहा- हमारे घरों पर हो रही अंधाधुंध फायरिंग

रूस से जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान सामने आया है। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सहायता मांगी है। वहीं यूक्रेन पर हमले के तीसरे दिन रूस ने दावा किया कि उसने 800 यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है।

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने की पीएम मोदी से बात

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने शनिवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। उन्होंने कहा कि हमारे देश में एक लाख से अधिक रूसी आक्रमणकारी पहुंच चुके हैं। वे आवासीय भवनों पर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं। हमने प्रधानमंत्री मोदी से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में हमें राजनीतिक समर्थन देने का आग्रह किया।

पीएम मोदी ने की हिंसा रोकने की अपील

यूक्रेन के राष्ट्रपति की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात होने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को यूक्रेन में जारी संघर्ष की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने जारी संघर्ष के कारण जान-माल के नुकसान पर गहरी संवेदना व्यक्त की। पीएम मोदी ने इस हिंसा की तत्काल समाप्ति और बातचीत के लिए अपने आह्वान को दोहराया और शांति प्रयासों के लिए हर तरह से योगदान करने की भारत की इच्छा व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में मौजूद छात्रों सहित भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए भारत की गहरी चिंता से भी उन्हें(यूक्रेन के राष्ट्रपति) अवगत कराया। उन्होंने भारतीय नागरिकों को तेजी से सुरक्षित निकालने के लिए यूक्रेन के अधिकारियों द्वारा सुविधा प्रदान करने की मांग भी की।

यूक्रेन को 35 करोड़ डॉलर की मदद देगा अमेरिका

अमेरिका के विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिकी रक्षा विभाग यूक्रेन को रूस के अकारण और अनुचित युद्ध से खुद को बचाने के लिए तत्काल सैन्य सहायता में अतिरिक्त $350 मिलियन (लगभग 26 अरब 26 करोड़ 93 लाख 90 हजार रुपए) प्रदान करेगा।

यूक्रेन से हंगरी पहुंचे भारतीय छात्रा

यूक्रेन में पढ़ रहे भारतीय छात्र हंगरी पहुंच रहे हैं। यहां पहुंचे छात्र-छात्राओं में से एक का वीडियो भारतीय दूतावास ने साझा किया है। इसमें छात्रा कह रही है कि बुडापेस्ट के भारतीय दूतावास ने सीमा पार करने में हमारी बहुत मदद की। हम बहुत खुश हैं और बेहतरी की उम्मीद कर रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button