
इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की इंदौर यात्रा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई है। मुख्यमंत्री का 25 दिसंबर को इंदौर में दौरे पर एक बड़ा रोड शो के साथ ही संभागीय स्तर पर अधिकारीयों की बैठक होना है। पहले उनका दौरा 26 दिसंबर का था, लेकिन झोन अध्यक्षों के चुनाव के चलते ये फैसला लिया गया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इसकी जानकारी दी है।
सीएम हुकुमचंद मिल के मजदूरों से मिलेंगे
इसके साथ ही मुख्यमंत्री हुकुमचंद मिल के श्रमिकों को उनके हक की राशि का चेक भी सौंपेंगे। ये कार्यक्रम हुकुमचंद मिल पर ही आयोजित होगा। शुक्रवार को कलेक्टर इलैयाराजा टी और निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने यहां की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान मिल के पूर्व श्रमिक भी मौजूद रहे। कलेक्टर इलैयाराजा और निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने कार्यक्रम को लेकर सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। देखें वीडियो…
#इंदौर : मुख्यमंत्री के इंदौर दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेज, कलेक्टर #इलैयाराजा_टी और निगमायुक्त #हर्षिका_सिंह ने हुकुमचंद मिल के परिसर में पहुंचकर लिया व्यवस्था का जायजा, देखें #VIDEO #Indore @IndoreCollector @CP_INDORE #HarshikaSingh @CMMadhyaPradesh @MPPoliceDeptt… pic.twitter.com/fkpGHg5STH
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 22, 2023
हुकुमचंद मिल परिसर में होगा कार्यक्रम
निगमायुक्त हर्षिका सिंह के मुताबिक, हुकुमचंद मिल से मजदूरों का भावनात्मक लगाव है, लिहाजा हमारा प्रयास है कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम इसी परिसर में हो। कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।
(इनपुट- हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, 60 मोबाइल बरामद, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
One Comment