
भोपाल। हमीदिया अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजन के लिए अब मिलेट्स (मोटा अनाज) के आहार भी उपलब्ध होंगे। यहां मरीजों को दिए जाने वाले भोजन में मिलेट्स को शामिल करने की तैयारी है। अस्पताल प्रबंधन खाने का बजट बढ़वाने की तैयारी में भी है। वर्तमान में अस्पताल को खाने के लिए प्रति मरीज महज 48 रुपए ही मिलते हैं। इसमें दोनों समय भोजन के साथ दो समय नाश्ता शामिल है।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, मौजूदा बजट से मरीजों को दोनों समय सिर्फ सामान्य भोजन दिया जा सकता है। मिलेट्स को थाली में शामिल करने के लिए बजट बढ़ाने की जरूरत है। ऐसे में बजट को 150 से 200 रुपए प्रति मरीज करने का प्रस्ताव भेजा गया है। ज्ञात हो कि एम्स में भी प्रति मरीज भोजन के लिए 150 से 250 रुपए बजट दिया जाता है।
मिलेट्स ज्यादा पौष्टिक : डाइटिशियन डॉ. बंदना वशिष्ठ बताती हैं कि मिलेट्स में आवश्यक एंटी आक्सीडेंट्स, कम कैलोरी और कम ग्लायसेमिक इंडेक्स होता है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। मिलेट्स में प्रोटीन, फाइबर और डायटरी सप्लीमेंट्स होते हैं, जो चावल और गेहूं से नहीं मिल पाते हैं। मोटे अनाज किफायती भी होते हैं।
48 रु. में पेट भरना भी मुश्किल
48 रुपए के हिसाब से सुबह के नाश्ते के लिए 8 रुपए, दोपहर के खाने के लिए 20 और रात के खाने के लिए 20 रुपए हुए। 20 रुपए में पौष्टिक तो दूर पेट भर खाना भी मुश्किल है। एक वक्त के पौष्टिक खाने पर 100 रुपए का खर्च आता है। 20 रुपए में दो रोटी, एक कटोरी दाल, थोड़ी सब्जी और एक चम्मच चावल ही दे सकते हैं।
मरीजों को दिए जाने वाले भोजन के लिए बजट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है। उम्मीद है कि इस पर सहमति बन सकती है। यदि ऐसे होता है तो मरीजों की थाली में मिलेट्स को शामिल किया जा सकता है। -डॉ. आशीष गोहिया, अधीक्षक, हमीदिया अस्पताल