ग्वालियरराष्ट्रीय

मुंबई में 5.50 करोड़ की ठगी करने वाले तीन आरोपी ग्वालियर से गिरफ्तार

बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत का सर्वर हैक कर दिया था वारदात को अंजाम

ग्वालियर। सिरोल थाना पुलिस ने मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर मुंबई में 5.50 करोड रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को ग्वालियर के मुरार इलाके से गिरफ्तार किया है। मुंबई स्थित बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत का सर्वर हैक कर की गई उक्त वारदात में पकड़े गए बदमाशों भी संलिप्त थे। ग्वालियर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई क्राइक ब्रांच के सुपुर्द कर दिया गया है।

मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों द्वारा ग्वालियर एसपी अमित सांघी से संपर्क कर उनको बताया गया था कि अज्ञात गिरोह द्वारा मुंबई स्थित बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत का सर्वर हैक कर उसके खातों से 5 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि निकाल ली गई है। जिसका प्रकरण मुंबई क्राइम ब्रांच में दर्ज कर गिरोह की तलाश की जा रही थी।

नाइजीरियन है सरगना

मामले की विवेचना में मुंबई क्राइम ब्रांच को ज्ञात हुआ कि गिरोह का सरगना नाईजीरियन नागरिक है और गिरोह के एक सदस्य को दिल्ली से गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उसने बताया कि गिरोह के अन्य तीन साथी ग्वालियर के बंशीपुरा क्षेत्र के निवासी हैं।
सिरोल थाना प्रभारी गजेंद्र धाकड़ ने अपनी टीम व मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर मुरार थाना क्षेत्र के स्थित बंशीपुरा की घेराबंदी कर तीनों संदिग्ध आरोपियों को धरदबोचा।

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में रवि राजे, प्रभांशु जाटव एवं दिनेश जाटव शामिल हैं। उन्होंने पूछताछ में बताया कि बीती 14-15 अगस्त को उन्होंने अपने गिरोह के साथ मिलकर मुंबई स्थित बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत का सर्वर हैक कर खातों में जमा 5 करोड़ 50 लाख रुपए इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ट्रांसफर कर लिए थे। सिरोल थाना पुलिस द्वारा शुक्रवार को तीनों को ट्रांजिस्ट रिमांड पर मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम के सुपुर्द कर दिया गया है।

सरगना अब भी फरार

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बैंक का सर्वर हैक कर खातों से पैसे निकालने वाले गिरोह का सरगना मार्टिन नामक नाइजीरियन युवक है जो फिलहाल फरार बताया गया है। वहीं, वारदात में शामिल समीर खान को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस पूरी ठगी को अंजाम देने में करीब 100 लोगों की संलिप्तता बताई गई है, जिसमें ग्वालियर से पकड़े गए तीनों आरोपी ठगी की रकम को ठिकाने लगाने में सहभागी बताए गए हैं।

मुंबई में बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत का सर्वर हैक कर 5.50 करोड़ रुपए की ठगी की वारदात में संलिप्त तीन आरोपियों को मुरार इलाके से गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई क्राइम ब्रांच के सुपुर्द कर दिया गया है।
अमित सांघी, एसपी ग्वालियर

संबंधित खबरें...

Back to top button